ट्रेडिंग कंपनी क्या है, कैसे खोलें – Trading company Meaning in Hindi

आज हम ट्रेडिंग कंपनी (Trading company meaning in hindi) के विषय में बात करेंगे. जैसे- एक ट्रेडिंग कंपनी क्या होती है, ट्रेडिंग कंपनी का क्या मतलब होता है और ट्रेडिंग कंपनी क्या काम करती है?

साथ ही हम ट्रेडिंग कंपनी के कुछ उदाहरण देखेंगे और आप खुद की ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग कंपनी कैसे शुरू कर सकते हैं इसके बारे में भी जानेंगे।

तो चलिए सबसे पहले जानते हैं कि–

इस पोस्ट में आप जानेंगे-

ट्रेडिंग कंपनी क्या होती है? What is Trading company in Hindi

Trading company meaning in hindi, ट्रेडिंग कंपनी क्या है?

ट्रेडिंग कंपनी अलग-अलग तरह के बिजनेस होते हैं जो एक कंपनी से सस्ती कीमत पर प्रोडक्ट खरीद कर दूसरी कंपनी को महंगे दामों पर बेचते हैं और मुनाफा कमाते हैं। ट्रेडिंग कंपनी ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से काम करती हैं।

शेयर मार्केट में ट्रेडिंग कंपनी क्या होती है?

  • एक शेयर ट्रेडिंग कंपनी स्टॉक मार्केट में अलग-अलग सिक्योरिटी जैसे स्टॉक्स, बॉण्ड, इक्विटी, डेरिवेटिव, फ्यूचर एंड ऑप्शंस, कमोडिटी आदि ट्रेड करने का मौका देती है। यह शेयर बाजार में ब्रोकर के रूप में काम करती है जिस पर आप ट्रेडिंग अकाउंट खोलकर शेयर खरीद और बेच सकते हैं।

Trading company Meaning in Hindi

  • ट्रेडिंग कंपनी का अर्थ है ‘ खरीद बिक्री का बिजनेस’ मतलब एक ऐसी कंपनी जो प्रोडक्ट या सर्विस खरीदने और बेचने का काम करती है और लाभ कमाती है। इन कंपनियों के साथ कुछ डीलर्स या ब्रोकर काम करते हैं जो इनके सामान को अन्य कंपनियों को बेचने में मदद करते हैं।

ट्रेडिंग कंपनी कितने प्रकार की होती हैं? Types of Trading company in hindi

ट्रेडिंग कंपनी दो प्रकार की होती है;

  • ऑनलाइन ट्रेडिंग कंपनी
  • ऑफलाइन ट्रेडिंग कंपनी

सबसे पहले बात करते हैं ऑनलाइन ट्रेडिंग कंपनी के बारे में–

1. ऑनलाइन ट्रेडिंग कंपनी

ऑनलाइन ट्रेडिंग कंपनी वह होती है जो ऑनलाइन इंटरनेट के माध्यम से काम करती है। ऐसी कंपनियों का सारा व्यापार ऑनलाइन होता है। अधिकतर ऑनलाइन ट्रेडिंग कंपनियां शेयर ट्रेडिंग के बिजनेस में काम करती हैं जिसमें स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टेड कंपनियों के शेयर खरीदना और बेचना होता है।

शेयर बाजार में ऑनलाइन ट्रेडिंग कंपनियों को आप ब्रोकिंग कंपनियां भी कह सकते हैं क्योंकि यह स्टॉक मार्केट के दलाल के रूप में काम करती हैं। जैसे- जीरोधा, अपस्टॉक्स, एंजल ब्रोकिंग आदि प्रमुख शेयर ट्रेडिंग कंपनियां हैं।

ना सिर्फ शेयर बल्कि यह कंपनियां आपको कमोडिटीज में ट्रेडिंग करने का भी मौका देती है जिसके जरिए आप सोना, चांदी, कॉपर, क्रूड ऑयल आदि ट्रेड कर सकते हैं। इसके अलावा कुछ कंपनियां करेंसी मार्केट में फॉरेक्स ट्रेडिंग भी करती है जिनके जरिए आप रुपया, डॉलर और यूरो जैसी मुद्राओं को ट्रेड कर सकते हैं।

शेयर बाजार में ब्रोकिंग कंपनियां 2 प्रकार की होती हैं–

  • डिस्काउंट ब्रोकर
  • फुल टाइम सर्विस ब्रोकर

डिस्काउंट ब्रोकर कंपनियां मुख्य रूप से शेयर बाजार के नए निवेशकों के लिए बेस्ट है। मतलब यदि आप पहली बार स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग करना चाहते हैं तो zerodha और upstox जैसी ट्रेडिंग कंपनी ऑफर अपना डिमैट और ट्रेडिंग अकाउंट खुलवा कर स्टॉक ट्रेडिंग की शुरुआत कर सकते हैं।

फुल टाइम सर्विस ब्रोकर कंपनियां भी डिस्काउंट ब्रोकर की तरह ही काम करती हैं। लेकिन इनका कस्टमर सपोर्ट बहुत अच्छा होता है। यह कंपनियां फुल टाइम ट्रेडर्स के लिए है जो प्रोफेशनल ट्रेडिंग करने वालों के लिए बेस्ट हैं उदाहरण के लिए शेरेखान, मोतीलाल ओसवाल आदि।

बेस्ट डिस्काउंट ब्रोकर कंपनियां भारत में सबसे ज्यादा पॉपुलर हैं और इन्हीं पर सबसे ज्यादा शेयर ट्रेडिंग की जाती है। जब भी फुल टाइम सर्विस ब्रोकर पर वही लोग ट्रेडिंग अकाउंट खुलवाते हैं जो ट्रेडिंग में ही अपना करियर बनाकर प्रोफेशनल ट्रेडिंग करना चाहते हैं।

Also Read:

चलिए अब बात करते हैं दूसरे प्रकार की ट्रेडिंग कंपनी के बारे में जो कि है ऑफलाइन ट्रेडिंग कंपनी–

2. ऑफलाइन ट्रेडिंग कंपनी

एक ऑफलाइन ट्रेडिंग कंपनी वस्तुओं या सामान का व्यापार करती है। ऑफलाइन ट्रेडिंग कंपनियों का फायदा यह है कि इन्हें मैन्युफैक्चरर की तरह काम नहीं करना पड़ता मतलब खुद का प्रोडक्ट तैयार करने की जरूरत नहीं होती। बल्कि अन्य कंपनियों के प्रोडक्ट खरीदकर और बेचकर लाभ कमाते हैं।

ऑफलाइन ट्रेडिंग कंपनियां कई प्रकार के प्रोडक्ट खरीदते और बेचती हैं जैसे– केमिकल, टेक्सटाइल, कॉस्मेटिक आदि। इन कंपनियों का पूरा फोकस मार्केटिंग और सेल्स पर होता है क्योंकि इनको सिर्फ दूसरी कंपनियों से माल खरीद कर किसी अन्य बिजनेस को महंगे दामों पर बेचना होता है।

भारत की बहुत सारी ट्रेडिंग कंपनियां विदेशों से माल सस्ते दामों पर इंपोर्ट करती है और भारत में महंगे दामों पर बेचती है। कुछ ट्रेडिंग कंपनी इसके विपरीत भी काम करती हैं मतलब भारत से सामान खरीद कर विदेशों में बेचकर मुनाफा कमाती हैं।

अब आगे कुछ ट्रेडिंग कंपनियों के उदाहरण देख लेते हैं–

ट्रेडिंग कंपनी के उदाहरण (Example of trading company in hindi)

ट्रेडिंग कंपनी का उदाहरण है इंपोर्ट एक्सपोर्ट करने वाले व्यापार। ट्रेडिंग कंपनियां विभिन्न प्रकार के सेक्टर्स या इंडस्ट्री में काम करती हैं जैसे; फूड और कैटरिंग, कंस्ट्रक्शन, मशीनरी, स्पेशलिटी केमिकल, इलेक्ट्रिकल्स, ज्वेलरी आदि।

हर प्रकार की ट्रेडिंग कंपनी माल का आयात और निर्यात करती है और बीच में प्रॉफिट कमाती है।

ट्रेडिंग कंपनियों का काम सिर्फ एक उद्योग से माल खरीद कर दूसरे उद्योग को बेचना होता है इसे B2B बिजनेस भी कहते हैं. लेकिन जो कंपनियां किसी उद्योग से माल खरीद कर छोटे रिटेल कस्टमर को बेचती हैं वह B2C बिजनेस की कैटेगरी में आती है।

ट्रेडिंग कंपनी की लिस्ट

Best Trading companies in India | ट्रेडिंग कंपनियों के नाम

  1. Aarey Drugs Pharmaceuticals
  2. कोठारी प्रोडक्ट्स
  3. केस्को इंडिया लिमिटेड
  4. TVS Electronics Ltd
  5. TCI Industries Ltd
  6. HCL Infosystems Ltd
  7. Ashok Alcochem Ltd
  8. Optiemus Infracom Ltd
  9. Riddhi Siddhi Gluco Biols Ltd
  10. India Motor Parts Accessorie
  11. Pharmaids Pharmaceuticals Ltd

खास बात यह है कि ऊपर जितनी भी ट्रेडिंग कंपनी का बताई गई हैं वे सभी शेयर मार्केट में एनएसई (NSE) या बीएसई (BSE) स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टेड हैं। मतलब आप अपने ट्रेडिंग अकाउंट के द्वारा इन कंपनियों के शेयर खरीदे और बेच सकते हैं।

इन सभी ट्रेडिंग कंपनियों की मार्केट कैप एक दूसरे से बिल्कुल अलग है कुछ कंपनियों की मार्केट वैल्यू कम है तो कुछ की ज्यादा, इसका पता इन कंपनियों के पीई रेश्यो को देखकर लगा सकते हैं।

कुछ शेयर ट्रेडिंग कंपनियों के नाम नीचे बताए गए हैं;

भारत की बेस्ट शेयर ट्रेडिंग कंपनियां

  1. Zerodha
  2. Upstox
  3. Angel Broking
  4. Kotak Securities
  5. IIFL Securities
  6. Sherekhan
  7. Motilal Oswal

ट्रेडिंग कंपनी कैसे शुरू करें? How to start a trading company in hindi

कुछ लोगों के मन में सवाल आ रहा होगा कि खुद की ट्रेडिंग कंपनी कैसे शुरू कर सकते हैं? जी हां आप चाहे तो अपनी खुद की ट्रेडिंग कंपनी की शुरुआत भी कर सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको ट्रेडिंग लाइसेंस की जरूरत पड़ेगी।

लेकिन उससे पहले आपको चुनना पड़ेगा कि आप किस प्रकार का ट्रेडिंग बिजनेस शुरू करना चाहते हैं जैसे;

  • Private Limited Company
  • Public Limited Company
  • Limited Liability Partnership
  • One Person Company
  • Sole Proprietorship Firm
  • Partnership Firm

एक ट्रेडिंग कंपनी खोलने के लिए क्या करना पड़ता है–

इंडिया में ट्रेडिंग कंपनी कैसे शुरू करें:

  • इंडिया में ट्रेडिंग कंपनी शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले बिजनेस रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा करना होगा।
  • सबसे पहले अपने ट्रेडिंग बिजनेस का नाम डिसाइड कर लें।
  • आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि सभी जरूरी डॉक्यूमेंट तैयार रखें।
  • इसके बाद DIN और DSC एप्लीकेशन सबमिट करना होगा।
  • फिर इनकॉरपोरेशन एप्लीकेशन सबमिट करना होगा।
  • फाइनली आप सभी forms और डॉक्यूमेंट को फाइल करके ट्रेडिंग बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं।

अब आप सोच रहे होंगे कि ट्रेडिंग कंपनी शुरू करने के लिए डॉक्यूमेंट कौन-कौन से चाहिए? तो यह डॉक्यूमेंट नीचे बताए गए हैं-

ट्रेडिंग कंपनी शुरू करने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट:

ट्रेडिंग कंपनी शुरू करने के लिए डॉक्यूमेंट
Source
  1. फोटोग्राफ पासपोर्ट साइज
  2. पैन कार्ड
  3. आईडी प्रूफ जैसे ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड
  4. एड्रेस प्रूफ
  5. इलेक्ट्रिसिटी बिल
  6. पासपोर्ट

अगर आप अकेले वन पर्सन कंपनी के रूप में ट्रेडिंग बिजनेस की शुरुआत कर रहे हैं तो सिर्फ आपके डॉक्यूमेंट लगेंगे। लेकिन अगर आप किसी पार्टनर के साथ ट्रेडिंग कंपनी की शुरुआत कर रही है तो उस पार्टनर के भी दस्तावेजों की जरूरत होगी।

अगर आपके स्टार्टअप के तौर पर ट्रेडिंग कंपनी शुरू करना चाहते हैं तो आपको नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करने होंगे–

  • सबसे पहले बिजनेस स्टार्टअप रजिस्ट्रेशन कंप्लीट करें।
  • स्टार्टअप इंडिया रजिस्ट्रेशन पूरा करें।
  • इसके बाद एमएसएमई (MSME) रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  • फिर जीएसटी (GST) रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  • इसके बाद आधार उद्योग रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  • फिर अपनी दुकान के लिए ट्रेडिंग लाइसेंस बनवाना होगा।
  • फाइनली इंपोर्ट एक्सपोर्ट कोड रजिस्ट्रेशन कंप्लीट करना होगा।

ऊपर बताए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करके आप एक स्टार्टअप के तौर पर ट्रेडिंग कंपनी की शुरुआत कर सकते हैं।

Trading company in hindi – FAQ’s

शेयर मार्केट ट्रेडिंग के लिए कौन सी कंपनी बेस्ट है?

शेयर ट्रेडिंग के लिए Zerodha और Upstox बेस्ट डिस्काउंट ब्रोकर ट्रेडिंग कंपनी हैं।

क्या मैं शेयर मार्केट में खुद की ट्रेडिंग कंपनी खोल सकता हूं?

जी हां, आप ऊपर इस आर्टिकल में बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके खुद की ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग कंपनी शुरू कर सकते हैं।

ट्रेडिंग कंपनी क्या करती है?

ऑफलाइन ट्रेडिंग कंपनी वस्तुओं का आयात निर्यात करने का काम करती है जबकि ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग कंपनी सिक्योरिटीज जैसे स्टॉक्स, बॉन्ड, कमोडिटीज आदि को ट्रेड करने की सर्विस उपलब्ध कराती है।

एक ट्रेडिंग कंपनी के पास क्या ऐसेट्स होते हैं?

एक ऑनलाइन ट्रेडिंग कंपनी के पास उसके स्टॉक्स, बॉन्ड, विदेशी एक्सचेंज कॉन्ट्रैक्ट और फाइनेंशियल इंस्ट्रूमेंट्स उसके एसेट होते हैं। शेयर ट्रेडिंग कंपनी ब्रोकरेज फीस के द्वारा अपना अधिकतर रेवेन्यू कमाती है।

ट्रेडिंग कंपनी के क्या फायदे हैं?

ट्रेडिंग कंपनी का फायदा यह है कि इसमें आपको खुद का प्रोडक्ट बनाने की जरूरत नहीं होती है मतलब मैन्युफैक्चरिंग कॉस्ट बच जाती है। माल तैयार करने के लिए किसी भी प्रकार की मशीन या फैक्ट्री की जरूरत नहीं होती। कम दाम में थोक में माल खरीद कर अधिक दाम में बेचकर फायदा कमा सकते हैं।

कौन सा ट्रेडिंग बिजनेस सबसे बेस्ट है?

कोई भी ऑनलाइन ट्रेडिंग कंपनी ऑफलाइन से ज्यादा कमा सकती है और वह भी कम खर्चे पर। इसमें बस आपको सर्वर को मेंटेन करना होता है इसीलिए ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग का बिजनेस सबसे ज्यादा प्रॉफिटेबल और बेस्ट है।

Trading company meaning in hindi ‘Conclusion’

इस लेख (Trading meaning in hindi) में मैंने आपको ट्रेडिंग कंपनी क्या है, ट्रेडिंग कंपनी कितने प्रकार की होती है, ट्रेडिंग कंपनी कैसे शुरू कर सकते हैं इसके बारे में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है।

मुझे उम्मीद है इस आर्टिकल को पढ़कर आपको शेयर ट्रेडिंग कंपनी क्या होती है, कौन-कौन से ट्रेडिंग बिजनेस होते हैं और भारत में पॉपुलर ट्रेडिंग कंपनी कौन-कौन सी है यह सब पता चल गया होगा।

आशा करता हूं आपको इस पोस्ट में दी गई जानकारी उपयोगी लगी होगी। अगर आपका इस टॉपिक से संबंधित कोई सवाल है तो नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर पूंछे।

ये भी पढ़ें,

5/5 - (6 votes)