जानिए SIP से करोड़पति कैसे बनें, एसआईपी से अमीर कैसे बने, एसआईपी से 1 करोड़ रुपए कैसे कमाए, How to make 1 crore by doing SIP investment
SIP यानी सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान आज के समय में पैसा निवेश करने के लिए सबसे safe ऑप्शन माना जाता है. एसआईपी के जरिए आप अपना पैसा किसी म्युचुअल फंड में लगाते हैं जो लॉन्ग टर्म में कंपाउंड होकर आपको आपके पैसे पर बेहतरीन रिटर्न देता है।
दोस्तों एसआईपी एक ऐसा निवेश है जो आपको बहुत कम इन्वेस्टमेंट के द्वारा बहुत अमीर बना सकता है. यहां तक की आप सिर्फ 500 रुपये हर महीने निवेश करके भी SIP से करोड़पति बन सकते हैं. जी हां यह बिल्कुल सच है…
इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि–
- एसआईपी से करोड़पति कैसे बने,
- एसआईपी से करोड़पति बनने के लिए कितना निवेश चाहिए,
- एसआईपी से करोड़पति बनने में कितना समय लगता है?
- एसआईपी से करोड़पति बनने के लिए किस म्युचूअल फंड में पैसा लगाना होगा?
तो आइए अब एसआईपी से करोड़पति बनने के तरीके के बारे में विस्तार से जान लेते हैं–
SIP से करोड़पति कैसे बनें – (SIP se amir kaise bane)
एसआईपी से करोड़पति बनने के लिए आपको नियमित रूप से किसी अच्छे म्यूचुअल फंड में पैसा निवेश करना होगा. आप जितने लंबे समय के लिए SIP जारी रखेंगे आपके रिटर्न उतने ही ज्यादा होंगे जिससे भविष्य में आप अमीर बन पाएंगे।
लेकिन SIP से 1 करोड़ रुपए कमाना इतना आसान नहीं है जितना हमें बताया जाता है क्योंकि अगर आपने किसी गलत म्युचुअल फंड में निवेश कर दिया तो आपका पूरा पैसा डूब भी सकता है.
इसीलिए अगर आप सच में SIP से करोड़पति बनना चाहते हैं तो नीचे दी गई बातों को जरूर फॉलो करना–
- निवेश की अवधि निर्धारित करें– SIP में पैसा लगाने से पहले यह तय कर लें कि आप कितने लंबे समय के लिए निवेश करना चाहते हैं. याद रखिये- लंबी अवधि के लिए निवेश करने से आपको कंपाउंडिंग का फायदा मिलता है इसीलिए हमेशा जितना हो सके उतना long term के लिए SIP करें।
- सही म्यूच्यूअल फंड चुनें– यह सबसे महत्वपूर्ण स्टेप है क्योंकि अगर आपने गलत म्यूच्यूअल फंड चुन लिया तो करोड़पति तो छोड़िए बल्कि जितना आपने निवेश किया है वह पैसा भी डूब सकता है। अगर आपको नहीं पता कि कौन सा म्यूच्यूअल फंड सिलेक्ट करें तो आप Nifty 50 index fund या किसी भी Large cap डायवर्सिफाइड म्यूचुअल फंड में निवेश की शुरुआत कर सकते हैं.
- रेगुलर तरीके से निवेश करें– आपको हर महीने की निश्चित तारीख सिलेक्ट करना है और उस पर मैनुअल तरीके से म्यूच्यूअल फंड खरीदना है लेकिन अगर आप चाहे तो ऐसे ऑटोमेटिक भी कर सकते हैं जिसमें आपका पैसा एक निश्चित तारीख को आपके बैंक अकाउंट से कटकर उस म्युचुअल फंड में जमा होता रहेगा. ऐसा नहीं होना चाहिए कि आप 1 या 2 साल बाद ही SIP से पैसा बाहर निकाल ले क्योंकि इससे आपको कंपाउंडिंग का फायदा नहीं मिलेगा और आप कभी भी करोड़पति नहीं बन पाएंगे।
- धैर्य रखना होगा– देखिए SIP से करोड़पति बनना कोई हंसी मजाक नहीं है इसके लिए आपके अंदर बहुत सारा पेशेंस होना चाहिए. खासकर तब जब आप हर महीने कम पैसा लगाकर करोड़पति बनने की सोच रहे हैं। हो सकता है कुछ महीने आपको अपने रिटर्न नेगेटिव देखें लेकिन उस समय छोटी मोटी गिरावट देखकर आपको अपना पैसा बाहर नहीं निकालना है वरना SIP बीच में ही टूट जाएगा. इसीलिए हर महीने पेशेंट के साथ निवेश करते रहे केवल तभी आप करोड़पति बन सकते हैं।
तो यही कुछ इंपॉर्टेंट नियम थे जो आपको एसआईपी से करोड़पति बनने में मदद करेंगे. अगर आप इन नियमों को फॉलो करते हैं तो मुझे पूरा विश्वास है कि एक दिन आप एसआईपी से करोड़पति जरूर बनेंगे.
चलिए अब हम आपको बताने जा रहे हैं स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस कि आखिर SIP से करोड़पति बनने के लिए क्या करना पड़ता है, कितना निवेश करना होगा और कितना समय लगेगा–
एसआईपी से 1 करोड़ रुपए कैसे कमाए?
How to make 1 crore by doing SIP Investment: अब आप जानेंगे कि 500 और 1000, रुपये हर महीने एसआईपी में जमा करके आप 1 करोड़ रुपए कैसे कमा सकते हैं और करोड़पति बनने के लिए आपको कौन सीके म्यूच्यूअल फंड में एसआईपी करना होगा और कितने समय के लिए, चलिए जानते हैं–
सबसे पहले बता दें कि आप जितना भी पैसा लगाएंगे उसे आपको नीचे दिए गए SIP mutual fund में ही निवेश करना है–
Mutual Fund | Category | CAGR Return |
---|---|---|
ICICI Prudential Bluechip Fund | Growth- Large cap | 30% |
SBI Large & Midcap Fund | Growth- Large & midcap | 15% |
Mirae Asset Midcap Fund | Growth (Mid Cap) | 12.5% |
kotak Small Cap Fund | Growth (Small Cap) | 12.5% |
HDFC Flexi Cap Fund | Growth | 30% |
500 रुपये निवेश करके एसआईपी से करोड़पति कैसे बनें?
अगर आप 12% वार्षिक ब्याज की दर से 500 रुपये हर महीने एसआईपी (SIP) में निवेश करते हैं तो करोड़पति बनने के लिए आपको 50 साल तक लगातार 500Rs/ month जमा करना होगा. इसमें आपका कुल निवेश 2,99,500 रुपये होगा जिस पर आपको 97,00,000 रुपये ब्याज मिलेगा, इस प्रकार आप SIP से 1 करोड़ रुपए कमा सकते हैं।
ऊपर हमने 12% सालाना रिटर्न की दर से ब्याज कैलकुलेट किया है क्योंकि अधिकतर म्यूच्यूअल फंड औसत रूप से 12% ब्याज सालाना दे देते हैं।
चलिए अब देख लेते हैं कि 15% और 20% वार्षिक ब्याज की दर से 500 रुपये हर महीने जमा करने पर कितने साल में 1 करोड़ बना पाएंगे–
अगर आप 15% वार्षिक ब्याज की दर से 500 रुपये हर महीने एसआईपी में निवेश करते हैं तो करोड़पति बनने के लिए आपको 45 साल तक लगातार 500 Rs मंथली जमा करना होगा. इसमें आपका कुल निवेश 2,67,000 रुपये होगा जिस पर आपको 97,30,000 रुपये ब्याज मिलेगा, इस प्रकार लगभग Total fund 1 करोड़ का बन जाएगा।
अगर आप 20% औसत रिटर्न के हिसाब से ₹ 500 हर महीने SIP में निवेश करते हैं तो 1 करोड़ कमाने के लिए आपको 39 साल तक लगातार 500Rs/ month इन्वेस्ट करना होगा. इसमें आपका कुल निवेश 2,32,000 रुपये होगा जिस पर आपको 97,67,000 रुपये ब्याज मिलेगा, इस प्रकार आप SIP से करोड़पति बन सकते हैं।
Table
तो दोस्तों आप साफ-साफ देख सकते हैं कि 500 रुपये हर महीने की एसआईपी करके आप 12% वार्षिक ब्याज की दर से लगभग 50 साल में करोड़पति बन सकते हैं, 15% की दर से 45 साल में और 20% की दर से 39 साल में 1 करोड़ रुपये कमा सकते हैं।
1000 रुपये हर महीने जमा करके एसआईपी से करोड़पति कैसे बनें?
अगर आप एसआईपी में 1000 रुपए हर महीने निवेश करते हैं 12% वार्षिक रिटर्न के हिसाब से वो भी 30 साल तक, तो इस प्रकार 30 साल बाद आपका टोटल निवेश होगा 3,60,000 Rs और इस पर ब्याज मिलेगा 97,01,878 Rs. जो कुल मिलाकर (3,60,0001+97,01,878)= 1 करोड़ रुपये से ज्यादा होता है।
अगर आप 12% की जगह 15% सालाना रिटर्न के हिसाब से देखें तो 1000 रुपये हर महीने एसआईपी में 27 साल तक जमा करने पर total investment होगा 3,24,000 रुपये और टोटल ब्याज होगा लगभग एक करोड़ रुपये. इस प्रकार आप 27 साल की अवधि में SIP से 1 करोड़ कमा सकते हैं।
अगर आप 20% वार्षिक ब्याज की दर से 1000 रुपये हर महीने एसआईपी (SIP) में निवेश करते हैं तो करोड़पति बनने के लिए आपको 26 साल तक लगातार 1000Rs/ month जमा करना होगा. इसमें आपका कुल निवेश 3,12,000 रुपये होगा जिस पर आपको 96,88,000 Rs ब्याज मिलेगा, इस प्रकार आप SIP से 1 करोड़ रुपए कमा सकते हैं।
10 साल में एसआईपी से करोड़पति कैसे बनें?
अगर आप एसआईपी से 10 साल में 12% वार्षिक ब्याज दर से 1 करोड़ कमाना चाहते हैं, तो हर महीने आपको 5,583.67 Rs जमा करना होगा।
कुल निवेश की रकम की गणना करने के लिए आप अपने निवेश 5,583.67 रुपये को 10 साल (120 महीने) से गुणा कर सकते हैं:
कुल निवेश = 5,583.67 × 120 = 6,70,040.40 Rs
इस समय आपका कुल निवेश 6,70,040.40 Rs होगा।
उसका रिटर्न यानी ब्याज को कैलकुलेट करने के लिए आपको टोटल अमाउंट से टोटल निवेश को घटाना होगा:
रिटर्न = कुल राशि – कुल निवेश
= 1,00,00,000 – 6,70,040.40
= 93,29,959.60 Rs
इसलिए 10 साल में 12% वार्षिक ब्याज की दर से 1 करोड़ कमाने के लिए आपको हर महीना 5,583.67 Rs जमा करना होगा, आपका कुल निवेश 6,70,040.40 Rs होगा और इस निवेश पर लगभग 93,29,959.60 Rs का रिटर्न मिलेगा, इस प्रकार आप सिर्फ 10 सालों SIP से 1 करोड़ रुपये कमा सकते हैं।
FAQ (How to become crorepati with SIP)
एसआईपी से करोड़पति बनने में कितना समय लगता है?
करोड़पति बनने के लिए एसआईपी में लगने वाला समय निवेश की दर पर निर्भर करता है। अगर 12% सीएजीआर के साथ हर महीने 8,368 रुपये का निवेश किया जाए, तो लगभाग 27 साल 4 महीने में एक करोड़ रुपये तक खरीद सकते हैं। हालाँकि, वार्षिक ब्याज दर, निवेश की रकम और रिटर्न की उम्मीदों के आधार पर ये समय बदल सकता है।
क्या एसआईपी आपको करोड़पति बना सकती है?
एसआईपी आपको करोड़पति बना सकता है, लेकिन इसमें समय, निवेश की रकम और ब्याज दर का important रोल होता है। अगर आप नियमित और अनुशासित तरीके से लंबा समय निवेश करते हैं, सही समय पर, तो एसआईपी से करोड़पति बनना संभव है।
1 करोड़ पाने के लिए एसआईपी में कितना निवेश करना चाहिए?
अगर 12% CAGR वार्षिक ब्याज के हिसाब से, एसआईपी से 10 साल में करोड़पति बनना है तो आपको हर महीने लगभग 5500 रुपये निवेश करना होगा।
5 साल में एसआईपी से करोड़पति कैसे बनें?
5 साल में एसआईपी से करोड़पति बनने के लिए आपको हर महीने 11000 रुपये निवेश करने होंगे।
20 साल में एसआईपी से करोड़पति कैसे बनें?
20 साल में एसआईपी से करोड़पति बनने के लिए आपको हर महीने 2300 रुपये निवेश करने होंगे।
30 साल में एसआईपी से करोड़पति कैसे बनें?
30 साल में एसआईपी से करोड़पति बनने के लिए आपको हर महीने 1400 रुपये निवेश करने होंगे।
एसआईपी से 1 करोड़ रुपए कैसे कमाए – ‘निष्कर्ष’
इस पोस्ट में मैंने आपको बताया है कि एसआईपी से 1 करोड़ रुपए कैसे कमाए, एसआईपी से अमीर कैसे बने, SIP से करोड़पति कैसे बने और एसआईपी से करोड़पति बनने में कितना समय लगता है। मैं उम्मीद करता हूं आपको इस पोस्ट में दी गई जानकारी उपयोगी लगी होगी।
- मैं एसआईपी से पैसे कब निकाल सकता हूं और कब नहीं?
- म्यूच्यूअल फंड से पैसा कब निकालना चाहिए?
- म्यूचुअल फंड में पैसा कब लगाएं?
- क्या म्यूचुअल फंड में पैसा डूब सकता है?
अगर आपका इस लेख से संबंधित कोई सवाल है तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।