आज मैं आपको 10 ऐसी कंपनियों के स्टॉक्स के बारे में बताने वाला हूं जो की न सिर्फ कंपनी की प्रमोटर्स बल्कि विदेशी निवेशक (FII) और घरेलू निवेशक (DII) सभी खरीद रहे हैं इसका मतलब है कि ऐसे stocks में कुछ ना कुछ बात तो जरूर होगी तभी इतने बड़े-बड़े इंस्टीट्यूशन इन्वेस्टर्स इन शेयरों पर दाव लगा रहे हैं.
लेकिन इसके विपरीत जब कभी ऐसी स्थिति होती है जब किसी कंपनी में उसके मालिक ही शेयर बेचने लगते हैं तो आम पब्लिक को डर लगने लगता है और ठीक ऐसा ही घरेलू और विदेशी निवेशकों के शेयर बेचने पर होता है
लेकिन जब बात आती है कि यह तीनों बड़े निवेशक किसी कंपनी के shares एक साथ खरीदते हैं तो इसका मतलब है कि उस कंपनी के शेयर में भविष्य में जरूर कुछ ना कुछ बड़ा होने वाला है.
क्योंकि एक बात तो आपको खुद भी पता होगी कि बड़े इंस्टीट्यूशन निवेशकों के पास आप और हम जैसे रिटेल निवेशकों से ज्यादा नॉलेज होती है और इसीलिए अगर वह किसी कंपनी का माल खरीद रहे हैं तो इसका मतलब है कि उन्होंने उस कंपनी के बिजनेस पर बहुत गहरी तरीके से रिसर्च की हुई है और भविष्य में उस कंपनी का शेयर प्राइस बढ़ने की संभावना बहुत ज्यादा है।
जब यह तीनों प्रकार के बड़े इन्वेस्टर (Promoters, FII और DII) किसी कंपनी का शेयर एक साथ खरीदते हैं तो उसे कंपनी का स्टॉक प्राइस तेजी से बढ़ने के चांसेस होते हैं और इस स्ट्रेटजी को PDF Strategy कहते हैं
जिसमें P प्रमोटर्स को, D घरेलू निवेशकों जैसे म्युचुअल फंड वगैरा को और F फॉरेन इन्वेस्टर्स यानी विदेशी निवेशकों को दर्शाता है. और जब यह तीनों किसी कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बढ़ा रहे हैं तो समझ जाइए की उसके बिजनेस की डिमांड भविष्य में बढ़ने वाली है।
तो चलिए एक-एक करके इन 10 stocks के बारे में बात कर लेते हैं–
Top Stocks that FII & DII Buying
वैसे तो छोटे बड़े बहुत सारे शेयर हैं जिसमें आजकल इंस्टीट्यूशन इन्वेस्टर्स पैसा लगा रहे हैं लेकिन हम चाहते हैं कि आप किसी भी ऐसे स्टॉक में निवेश न करें जिसमें आपका पैसा टूटने के चांसेस बहुत ज्यादा हों।
इसलिए यहां पर मैं आपको केवल Large cap यानी बड़े safe stocks के बारे में बताने वाला हूं जिनमें प्रमोटर्स के साथ-साथ FIIs और DIIs ने हाल ही में काफी शेयर खरीदे हैं, तो इस लिस्ट में सबसे पहला नाम है–
1. SBI
इस लिस्ट में सबसे पहला नंबर वन कंपनी है SBI यानी स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया. यह भारत का सबसे बड़ा सरकारी बैंक है और इसमें आपका पैसा हमेशा सुरक्षित रहता है मतलब इस कंपनी के शेयर में आपका पैसा डूबने की संभावना बिल्कुल ना के बराबर है.
अगर शेयर होल्डिंग पेटर्न की बात करें तो स्टेट बैंक में प्रमोटर्स के पास 57.49%, FIIs के पास 10.91% और DIIs ने 24.15% शेयर्स खरीद रखे हैं.
और इतनी बड़ी कंपनी में बड़े इन्वेस्टर्स की यह एक अच्छी खासी होल्डिंग है जो इन लोगों का स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के शेयर पर भरोसे को दर्शाता है मतलब अगर इस कंपनी का शेयर प्राइस बढ़ता है तो सबसे ज्यादा फायदा इन्हीं लोगों को होगा।
2. Ultratech Cements
दूसरी कंपनी है सीमेंट सेक्टर की सबसे बड़ी दिग्गज कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट जिसमें प्रमोटर्स के साथ-साथ FII और DII ने बड़ा माल खरीदा हुआ है। जैसा कि आपको पता है कि हमारी गवर्नमेंट इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर को बढ़ावा देने पर काफी जोर दे रही है क्योंकि आगे चलकर देश का इंफ्रास्ट्रक्चर जितना मजबूत होगा उतना ही तेजी से हमारे देश की जीडीपी की ग्रोथ होगी और इसमें जो कंपनी सबसे बड़ा योगदान देगी वह है Ultratech Cements.
और शायद इसीलिए इस कंपनी पर दाव लगाने के लिए बड़े-बड़े विदेशी निवेशको ने इस कंपनी के शेयर को अपने पोर्टफोलियो में शामिल किया हुआ है.
शेयर होल्डिंग पैटर्न की बात करें तो प्रमोटर्स के पास 59.96%, FIIs के पास 18.20% और DIIs ने 13.68% शेयर्स खरीद रखे हैं.
3. DMart
इस लिस्ट में तीसरा नाम है Dmart जिसे Avenue supermart के नाम से भी जानते हैं और इसका मार्केट कैप 2.5 लाख करोड़ का है. यह रिटेल सेक्टर का एक काफी फंडामेंटली मजबूत शेयर है जो आईपीओ के बाद से ऑलरेडी इन्वेस्टर्स को काफी अच्छे खासे मल्टीबैगर रिटर्न दे चुका है और आगे भी इस कंपनी का बिजनेस बढ़ाने की संभावना बहुत ज्यादा है.
शेयरहोल्डिंग पैटर्न की बात करें तो प्रमोटर्स के पास 74.64%, FIIs के पास 7.96% और DIIs ने 8.45% शेयर्स खरीद रखे हैं.
4. M&M
अगला कंपनी है M&M यानी महिंद्रा ऐंड महिंद्रा. यह भी महिंद्रा ग्रुप का एक अच्छा कंपनी है जिसकी मार्केट केपीटलाइजेशन भी ढाई लाख करोड़ है। हालांकि इसमें प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 19.33% है लेकिन अच्छी बात यह है कि FIIs के पास 40.86% और DIIs के पास 26.26% हिस्सेदारी है इसलिए आपको डरने की कोई जरूरत नहीं है.
क्योंकि कई बार ऐसा होता है की कंपनी की शुरुआती प्रमोटर्स कंपनी की तेजी से ग्रंथ के लिए अपनी इक्विटी अन्य बड़े इन्वेस्टर्स को सेल कर देते हैं नया फंड जुटाने के लिए और इस प्रकार कंपनी में प्रमोटर्स से होल्डिंग शिफ्ट होकर बड़े इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के पास चली जाती है लेकिन इससे कंपनी की ग्रोथ पर कोई असर नहीं पड़ता है.
हां प्रॉब्लम तब होती है जब प्रमोटर्स अपना माल बेच रहे हो और उसे घरेलू और विदेशी निवेशकों के खरीदने की बजाय पब्लिक माल खरीद रही हो तब असल में प्रॉब्लम शुरू होती है लेकिन इस कंपनी में ऐसा कुछ नहीं है क्योंकि पब्लिक किसी और होल्डिंग महिंद्रा ऐंड महिंद्रा कंपनी में सिर्फ 9.71% है जो की एक अच्छी बात है।
दोस्तों बहुत सारे नए इन्वेस्टर सिर्फ इसीलिए डर जाते हैं क्योंकि उन्हें प्रमोटर्स होल्डिंग बहुत कम होती है– उदाहरण के लिए Zomato, ITC, ICICI Bank आदि में प्रमोटर्स होल्डिंग बहुत कम है लेकिन उसके बावजूद भी इनका बिजनेस फंडामेंटल काफी मजबूत है और भविष्य में ग्रोथ के चांस बहुत ज्यादा है इसका कारण है कि प्रमोटर्स भले ही काम हो लेकिन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स ने इन कंपनियों का माल खरीदा हुआ है ना कि रिटेल निवेशकों ने.
5. HAL
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड डिफेंस सेक्टर की एक बहुत ही शानदार कंपनी है जो की एयरक्राफ्ट का निर्माण करती है और सरकार के डिफेंस से रिलेटेड जितने भी बड़े-बड़े प्रोजेक्ट हैं उनको कंप्लीट करने का ज्यादातर काम यही कंपनी करती हैं।
दोस्तों इस कंपनी ने अपने निवेशकों को बहुत ही तगडे रिटर्न दिया है अगर 5 साल के रिटर्न की बात करें तो यह शेयर 848% के शानदार रिटर्न दे चुका है।
शेयरहोल्डिंग पैटर्न की बात करें तो प्रमोटर्स के पास 71.64%, FIIs के पास 12.93% और DIIs ने 9.13% शेयर्स खरीद रखे हैं. कुल मिलाकर देखा जाए तो डिफेंस सेक्टर में भविष्य में बहुत ही तेजी से ग्रोथ देखने को मिलेगी और उसका सबसे ज्यादा फायदा इसी कंपनी को मिलेगा इसलिए भविष्य में यह शेयर मल्टीबैगर बनने के हाई चांसेस हैं.
6. VBL
लिस्ट में अगली कंपनी का नाम है VBL यानी वरुण बेवरेज लिमिटेड. पेय पदार्थ से रिलेटेड यह कंपनी काम करती है और अपने सेक्टर में यह कंपनी लीडिंग पोजीशन पर है. अगर बिजनेस की बात करें तो एकदम टॉप मोनोपोली बिजनेस इस कंपनी का देखने को मिलता है
और यही कारण है कि अब तक इस कंपनी का शेयर बहुत ही जबरदस्त मल्टीबैगर रिटर्न दे चुका है. अगर 5 साल के रिटर्न की बात करें तो यह VBL का शेयर 1111% के धमाकेदार रिटर्न दे चुका है।
शेयरहोल्डिंग पैटर्न की बात करें तो प्रमोटर्स के पास 63.09%, FIIs के पास 26.58% और DIIs ने 3.58% शेयर्स खरीद रखे हैं
7. Siemens Ltd
Siemens लिमिटेड एक बहुत ही बढ़िया लार्ज कैप कंपनी है जो अलग-अलग इंडस्ट्रीज को अपनी डिजिटल सेवाएं प्रदान करती है. इसकी मार्केट कैप डेढ़ लाख करोड़ से ज्यादा है और पिछले 5 सालों में ही इसके शेयर ने 362% के रिटर्न दिए हैं.
शेयरहोल्डिंग पैटर्न की बात करें तो प्रमोटर्स के पास 75%, FIIs के पास 7.80% और DIIs ने 7.71% शेयर्स खरीद रखे हैं.
8. LTIMindtree
यह कंपनी भी आईटी सेक्टर की एक बहुत ही दिग्गज बड़ी कंपनी है जिसका नाम टॉप आईटी कंपनियों में आता है. अभी हाल ही में L&T का Mindtree के साथ मर्जर होने के बाद इस कंपनी को बनाया गया ठीक वैसे ही जैसे एचडीएफसी का एचडीएफसी बैंक में मर्जर हुआ है और उसके बाद वह और भी बड़ी कंपनी बन चुकी है।
देखिए किसी भी कंपनी का मर्जर होना ग्रंथ के लिहाज से एक अच्छी बात होती है और इसीलिए आईटी सेक्टर की टॉप 5 कंपनियों में यह बहुत ही जल्द देखने को मिल सकती है।
इसके शेयरहोल्डिंग पैटर्न की बात करें तो प्रमोटर्स के पास 68.64%, FIIs के पास 8.65% और DIIs ने 12.85% शेयर्स खरीद रखे हैं.
9. TVS Motors
ऑटोमोबाइल सेक्टर की इस कंपनी का नाम तो आपने जरूर सुना होगा. इसने पिछले 5 सालों में बहुत ही जबरदस्त ग्रोथ दिखाई है जिसका कारण है इस कंपनी के द्वारा नई-नई टू व्हीलर गाड़ियों को लॉन्च करना. देखा जाए तो अभी कुछ साल पहले ही लॉन्च की गई TVS Rider बाइक की डिमांड बहुत ज्यादा देखने को मिली जिस कंपनी के सेल्स और प्रॉफिट में बहुत ही तेजी से बढ़ोतरी देखी गई।
और यही कारण है कि इस कंपनी ने पिछले 5 सालों में निवेशकों को 362% की जबरदस्त रिटर्न दिए हैं.
इसके शेयरहोल्डिंग पैटर्न की बात करें तो प्रमोटर्स के पास 50.27%, FIIs के पास 19.27% और DIIs ने 21.79% शेयर्स खरीद रखे हैं.
10. Cholamandalam Investment
इस लिस्ट में आखिरी शेयर है Cholamandalam Investment Ltd. देखा जाए तो यह एक अंडररेटेड स्टॉक है क्योंकि इस कंपनी के शेयर के बारे में ज्यादातर लोगों को नहीं पता है लेकिन इसके बावजूद यह एक बहुत ही बढ़िया शानदार कंपनी है जोकि फाइनेंस एंड NBFC सेगमेंट में काम करती है .
मार्केट कैप कि अगर बात करें तो अभी इसका 1 लाख करोड़ का मार्केट कैप जाते हुए देखने को मिल रहा है और 5 साल में इस कंपनी के शेयर ने भी 300% के कमाल के रिटर्न दिए हैं। शेयरहोल्डिंग पैटर्न की बात करें तो प्रमोटर्स के पास 50.37%, FIIs के पास 24.73% और DIIs ने 18.39% शेयर्स खरीदे हुए हैं.
तो यह थे 10 ऐसे stocks जिनमें PDF यानी Promoters, DIIs और FIIs तीनों ने बड़ा माल खरीदा हुआ है.
Disclaimer: यह आर्टिकल हमने केवल जानकारी देने के उद्देश्य से लिखा है. हमारा मकसद आपको किसी भी प्रकार की निवेश की सलाह देना नहीं है इसलिए किसी भी शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें–
- 15 Top Stocks जो FII और DII खरीद रहे हैं, आगे चलकर ये सभी शेयर बन सकते हैं रॉकेट
- Best Stocks to Buy Now: साल में ऐसा मौका एक बार ही आता है ये 4 शेयर जितना गिरे खरीद लो!
- Best Small cap share: अगले 2 साल में डबल होने वाला है ये स्मॉल कैप कंपनी का शेयर!
- इस कंपनी में गौतम अडानी करने जा रहे 1 बिलियन डॉलर का निवेश, शेयर बनेगा रॉकेट
- रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर के इस शेयर ने 1 लाख को बना दिया 1 करोड़, जानिए पूरी डिटेल
- ₹10 से कम कीमत वाले शेयर की लिस्ट 2024
- कम कीमत वाली मजबूत कंपनियों के शेयर