आज मैं आपको एक ऐसे बेस्ट कैंडलस्टिक पेटर्न के बारे में बताने वाला हूं जो ट्रेडिंग में सबसे सफल चार्ट पेटर्न माना जाता है क्योंकि इस पैटर्न की accuracy बहुत high है।
और इसीलिये इस पैटर्न के बनने के बाद आपके प्रॉफिट कमाने की संभावना 90% से भी ज्यादा होती है.
मुझे पता है कि जब नए ट्रेडर्स शेयर मार्केट में कैंडलस्टिक पेटर्न को सीखने की शुरुआत करते हैं तो वह सबसे पहले हैमर, हैंगिंग मैन, शूटिंग स्टार या फिर डोजी पैटर्न के बारे में पढ़ते हैं.
लेकिन बहुत बार आप देखते होंगे कि ये सभी पैटर्न चार्ट पर कई बार फेल हो जाते हैं मतलब इनके बनने के बाद भी शेयर प्राइस में हमें बड़ा मूवमेंट देखने को नहीं मिलता जिसके कारण आपका स्टॉपलॉस हिट हो जाता है।
लेकिन आज मैं आपको जो शक्तिशाली कैंडलस्टिक पेटर्न यानी most powerful candlestick pattern बताने जा रहा हूं वह इन सभी पैटर्न से काफी अच्छा है और इस पैटर्न का उपयोग आप किसी भी प्रकार की ट्रेडिंग जैसे; इंट्राडे, स्काल्पिंग, स्विंग, पोजीशनल या ऑप्शन ट्रेडिंग सभी में कर सकते हैं।
तो चलिए अब जानते हैं कि आखिर कौन सा है यह most successful candlestick pattern और इसे कैसे ट्रेड करते हैं–
सबसे अच्छा कैंडलस्टिक पेटर्न (Most profitable candlestick pattern in Hindi)
इस पैटर्न की बेसिक जानकारी नीचे दी गई है–
पैटर्न का नाम | On Neck Breakout Candlestick Pattern |
---|---|
किस प्रकार का पैटर्न है | Bullish Candlestick Pattern |
कितनी कैंडल से बनता है | कम से कम तीन कैंडलस्टिक |
ब्रेकआउट किस तरफ होता है | ऊपर की तरफ |
Accuracy कितनी है | 90% से ज्यादा |
चार्ट पर यह पैटर्न कब बनता है | जब शेयर का प्राइस uptrend में जा रहा हो |
शेयर मार्केट ट्रेडिंग में ‘On neck breakout’ नाम का कैंडलस्टिक पेटर्न सबसे सफल और सबसे अच्छा कैंडलस्टिक चार्ट पेटर्न माना जाता है. इस पैटर्न की सफलता दर (success rate) लगभग 90% है. यह पैटर्न चार्ट पर अपट्रेंड में बनता है और ब्रेकआउट होने पर बड़े प्रॉफिट की संभावना होती है।
लेकिन यह तो जानकारी हो गई शॉर्ट में. चलिए अब थोड़ा डिटेल में Step by Step जान लेते हैं कि आखिर कैसे इस कैंडलस्टिक पेटर्न को ट्रेड किया जाता है और चार्ट पर यह पैटर्न कब और कैसे बनता है?
On Neck Breakout candlestick pattern – (Most powerful candlestick pattern in hindi)
‘On neck breakout‘ एक बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न है और चार्ट पर यह कैंडलस्टिक पैटर्न बनने के लिए 3 कैंडल की जरूरत पड़ती है. मतलब यह एक ‘Three candlestick pattern’ है।
इस पैटर्न को समझना और ट्रेड करना बहुत ही आसान है. आगे हम इसी के बारे में बात करने वाले हैं जैसा कि आप इस पैटर्न का एक स्क्रीनशॉट नीचे देख सकते हैं👇👇👇
चलिए अब जानते हैं कि यह पैटर्न कब बनता है–
जैसा कि आप ऊपर इमेज में आप देख सकते हैं कि–
👉यह पैटर्न बनने के लिए चार्ट पर uptrend ⬆️ होना चाहिए मतलब भले ही दो-तीन कैंडल की तेजी हो लेकिन price ऊपर की तरफ ही जा रहा होना चाहिए.
👉इसके बाद पहली कैंडल हरी (green) बनती है जिसकी बॉडी बड़ी होनी चाहिए.
जैसा कि आपको पता है कि किसी भी कैंडल के दो भाग होते हैं एक है ‘बॉडी’ और दूसरी है ‘शैडो’ और इन्हीं दोनों से मिलकर हर एक कैंडल बनती है.
👉पहली कैंडल के बाद दूसरी कैंडल लाल (red) बनती है जिसकी बॉडी छोटी होनी चाहिए भले ही शैडो थोड़ी बहुत लंबी हो उससे फर्क नहीं पड़ता.
याद रखिए– यह लाल कैंडल पहली हरी कैंडल के क्लोजिंग प्राइस के आसपास बननी चाहिए मतलब जहां पहली कैंडल बनना बंद होती है उसी के आसपास इस दूसरी वाली कैंडल की बॉडी होनी चाहिए.
मतलब दूसरी वाली लाल कैंडल की बॉडी पहले वाली कैंडल से बहुत ज्यादा नीचे नहीं होनी चाहिए।
तो uptrend में इस प्रकार की दोनों candle के बनने के बाद हमारा on neck candlestick pattern बन जाता है. अब इंतजार है तो बस अगली कैंडल की ब्रेकआउट होने का..😎
जी हां दोस्तों इन दोनों कैंडल के बनने के बाद जो तीसरी कैंडल बनती है वह पिछली वाली यानी लाल कैंडल के ऊपर बंद होनी चाहिए मतलब तीसरी वाली कैंडल का क्लोजिंग प्राइस पिछली कैंडल (लाल कैंडल) से ऊपर होना चाहिए.
तो अभी तक इस पैटर्न के बनने के लिए अपने 4 शर्ते देखी जो कुछ इस प्रकार हैं–
- सबसे पहले चार्ट uptrend में होना चाहिए.
- पहली कैंडल हरी बननी चाहिए जिसकी बॉडी बड़ी होनी चाहिए.
- दूसरी कैंडल लाल बननी चाहिए जिसकी बॉडी छोटी होनी चाहिए.
- तीसरी कैंडल दूसरी कैंडल के ऊपर क्लोज होनी चाहिए.
अगर चार्ट पर आपको इस प्रकार की तीन कैंडल बनती हुई दिखती हैं तो इसके बाद आपको एक बड़ा ब्रेकआउट देखने को मिल सकता है और इसे ट्रेड करके आप बड़ा मुनाफा कमा सकते हैं.
चलिए अब जान लेते हैं कि इस पैटर्न को कैसे ट्रेड करते हैं मतलब entry, exit, stoploss, और target कहां पर लगाना है–
सबसे पहले बात करते हैं कि आपको buy कब करना है मतलब शेयर में entry कब लेनी है?
- तो जब भी इस प्रकार का कैंडलस्टिक पैटर्न आपको चार्ट पर बनता हुआ दिखे तो आपको यह देखना है की तीसरी कैंडल जहां पर बनना बंद होती है इस पॉइंट पर आपको वह शेयर खरीदना है मतलब उस शेयर में entry लेनी है.
एंट्री, स्टॉपलॉस, टारगेट आदि कहां पर लगाना है इसे आप नीचे दिए गए इमेज के द्वारा समझ सकते हैं–
आईए इसे एक आसान उदाहरण के द्वारा समझ लेते हैं–
मान लीजिए– आप रिलायंस स्टॉक का चार्ट ओपन करते हैं और आपको यह पैटर्न बनता हुआ दिखता है.
उसमें आप देखते हैं कि स्टॉक uptrend यानी ऊपर की तरफ जा रहा है और ऊपर बताई गई इस प्रकार की तीनों कैंडल बनती हुई दिखती हैं
- मतलब एक हरी कैंडल जिसकी बॉडी बड़ी होती है
- उसके बाद वाली दूसरी लाल कैंडल जिसकी बॉडी छोटी होती है
- और उसके बाद तीसरी कैंडल जो पिछली कैंडल के ऊपर क्लोज होती है.
अगर यह तीनों कैंडलस्टिक किसी चार्ट पर आपको बनती हुई दिखती हैं तो आपको तीसरी कैंडल के क्लोजिंग प्राइस पर उस स्टॉक को buy करना है क्योंकि वहां से price बढ़ने की संभावना बहुत ज्यादा होती है जिससे आपको अच्छा खासा प्रॉफिट हो सकता है. 😎
जैसा कि आप नीचे दिए गए इमेज में देख ही सकते हैं–
अब तक आपने समझा कि इस पैटर्न में एंट्री कब लेनी है.
अब समझते हैं कि टारगेट और स्टॉप लॉस किस पॉइंट पर लगाना है मतलब शेयर को sell कब करना है–
- अगर स्टॉपलॉस की बात करें तो आप दूसरी कैंडल यानी लाल वाली कैंडल के low पर stoploss सेट कर सकते हैं.
मतलब अगर कभी-कभी यह पैटर्न फेल हो जाता है तो ज्यादा नुकसान होने से बचा जा सके.
अब बात करते हैं टारगेट कितना सेट करना है–
- तो देखिए टारगेट आप स्टॉप लॉस का दोगुना रख सकते हैं.
उदाहरण के लिए– मान लीजिए आपने किसी शेयर के चार्ट पर यह पैटर्न बनते हुए देखा और तीसरी कैंडल के closing price पर जो कि उस समय 100 Rs चल रहा था उस पर आपने यह शेयर खरीद लिया.
अब मान लो आप जो दूसरी कैंडल के lowest price पर जो स्टॉपलॉस लगाते हैं वह 90 रुपये पर है तो यानी कि buying price से 10 रुपये कम है तो टारगेट आप buying price से 20 रुपये ज्यादा रख सकते हैं.
मतलब जितना भी अपने स्टॉप लॉस सेट किया है आपका टारगेट उससे दुगना होना चाहिए मतलब आपका टारगेट होगा 120 रुपये
उम्मीद करता हूं आपको समझ आ गया होगा कि इस कैंडलस्टिक पेटर्न को कैसे ट्रेड करना है.
मतलब अगर किसी शेयर के चार्ट पर आपको यह कैंडलस्टिक पैटर्न बनता हुआ दिखे तो कब उस शेयर को खरीदना है और कब बेचना है यह अच्छी तरह से आप समझ गए होंगे।
निष्कर्ष – ‘सबसे सफल चार्ट पेटर्न’
आज इस पोस्ट में हमने आपको On Neck Breakout नाम के सबसे अच्छे कैंडलस्टिक पेटर्न के बारे में बताया है. इस चार्ट पेटर्न को सबसे सफल इसलिए बोला गया है क्योंकि इसकी accuracy ट्रेडिंग में काफी ज्यादा है.
मतलब चार्ट पर आपको जब भी यह पैटर्न बनता हुआ दिखता है तो 10 में से कम से कम 8 बार यह पैटर्न प्रॉफिट जरूर देता है.
और इसीलिए शेयर मार्केट में बहुत सारे लोग इसे most profitable candlestick pattern भी मानते हैं।
नीचे दी गई वीडियो देखकर आप इस पैटर्न को और भी आसान तरीके से सीख सकते हैं–
मैं जानता हूं इसके अलावा भी शेयर मार्केट में बहुत सारे अच्छे कैंडलेस्टिक पेटर्न मौजूद हैं और इसीलिए नीचे हम उन सभी कैंडलेस्टिक चार्ट पेटर्न की लिस्ट आपको बता रहे हैं जिनकी एक्यूरेसी काफी ज्यादा है और नीचे बताए सभी पैटर्न आपको बड़ा मुनाफा दिला सकते हैं.
सबसे सफल कैंडलस्टिक चार्ट पेटर्न की लिस्ट
- हैमर
- हैंगिंग मैन
- शूटिंग स्टार
- डोजी कैंडलस्टिक पैटर्न
- बुलिश हरामी पैटर्न
- बियरिश हरामी पैटर्न
- एंगल्फिंग पैटर्न
- मॉर्निंग स्टार
- इवनिंग स्टार
- स्पिनिंग टॉप चार्ट पैटर्न
- बुलिश और बियरिश मारूबोजू पैटर्न
- थ्री व्हाइट सोल्जर
- थ्री इनसाइड अप
- थ्री ब्लैक क्रो
ऊपर बताए गए सभी पैटर्न आपको चार्ट पर रोजाना बनते हुए देखेंगे और ये सभी बेस्ट कैंडलस्टिक पेटर्न माने जाते हैं।
तो इस आर्टिकल में बस इतना ही.
और भी इसी प्रकार बहुत सारे कैंडलस्टिक पेटर्न है जो आपको ट्रेडिंग से पैसे कमाने में मदद करते हैं. अगर आप सभी प्रकार के कैंडलस्टिक पेटर्न के बारे में बिल्कुल आसान भाषा में सीखना चाहते हैं तो मैं आपको नीचे दी गई बेस्ट कैंडलेस्टिक पेटर्न बुक पढ़ने की सलाह देता हूं।
कैंडलस्टिक पेटर्न के बारे में सबसे आसान भाषा में और उदाहरण के साथ सीखने के लिए आपको नीचे दी गई किताब जरूर पढ़नी चाहिए जो अब तक की कैंडलस्टिक पर लिखी गई सबसे बेस्ट किताब है. नीचे दिए इमेज पर क्लिक करके आप इस किताब को डाउनलोड कर सकते हैं 👇👇👇
अगर आपको इस पोस्ट में दी गई जानकारी उपयोगी लगी हो तो नीचे कमेंट करके जरूर बताइए और अगर आपके मन में इस टॉपिक से संबंधित कोई भी सवाल है तो नीचे कमेंट बॉक्स में हमसे पूछ सकते हैं।
ये भी पढ़ें–
- 35 शक्तिशाली कैंडलस्टिक पेटर्न की पूरी जानकारी (उदाहरण सहित)
- कैंडलस्टिक पेटर्न को कैसे समझें?
- चार्ट पेटर्न कितने प्रकार के होते हैं?
- कैंडलस्टिक कितने प्रकार की होती हैं?
- कैंडलस्टिक पेटर्न सीखने के लिए बेस्ट किताब
- शेयर मार्केट में चार्ट कैसे पढ़ें और समझे?