Best Stocks to Buy Now: साल में ऐसा मौका एक बार ही आता है ये 4 शेयर जितना गिरे खरीद लो!

पिछले कुछ महीनों में शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। इस उतार-चढ़ाव से कई मजबूत कंपनियों के शेयर भी प्रभावित हुए हैं। लेकिन, अगर आप लंबी अवधि के निवेशक हैं, तो यह समय इन मजबूत कंपनियों के शेयरों में खरीदारी करने का हो सकता है।

Best stocks to buy now 2024

इस आर्टिकल में हम आपको चार ऐसे शेयरों के बारे में बताएंगे जो फंडामेंटल रूप से मजबूत हैं और निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न देने का दम रखते हैं।

1. LTIMindtree Ltd

LTIMindtree Ltd एक आईटी सर्विसेज कंपनी है। कंपनी का कारोबार भारत, अमेरिका, यूरोप और अन्य देशों में फैला हुआ है। अब तक LTIMindtree Ltd का वित्तीय प्रदर्शन काफी मजबूत रहा है। इनके पास कैश 2500 करोड़ से ज्यादा है हालांकि पहले यह इतने ज्यादा नहीं था लेकिन जब से Mindtree का मर्जर हुआ है तब से इनका cash & researve बहुत ज्यादा बढ़ चुका है और यह एक और भी स्ट्रांग आईटी कंपनी बन चुकी है.

अगर कंपनी का शेयर होल्डिंग पेटर्न देखे तो प्रमोटर्स की होल्डिंग 68% से ज्यादा है जो की मैनेजमेंट का अपनी कंपनी पर भरोसे को दर्शाता है. इसके नेट प्रॉफिट और रेवेन्यू भी लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं।

इस कंपनी की मार्केट कैप 2 लाख करोड़ से ज्यादा है मतलब यह एक बहुत ही बड़ी कंपनी है इसलिए बिल्कुल ना के बराबर है और ऐसी कंपनियों का शेयर जितना गिरता है वह निवेशकों के लिए खरीदने का मौका होता है।

LTIMindtree share fundamentals

ParameterValue
Market Cap₹ 1,84,719 Cr.
Current Price₹ 6,237
High / Low₹ 6,356 / 4,120
Stock P/E41.7
Book Value₹ 610
Dividend Yield0.96 %
ROCE37.7 %
ROE28.6 %
Face Value₹ 1.00
Debt to equity0.10
Profit after tax₹ 4,428 Cr.
Promoter holding68.7 %
Debt₹ 1,742 Cr.
EVEBITDA27.3
EPS₹ 150

2. L&T Technology Service Ltd

L&T Technology Service Ltd एक अन्य आईटी सर्विसेज कंपनी है। इस कंपनी का शेयर भी जब गिरता है तो वह खरीदने यानी buy on dip करने का मौका होता है क्योंकि यह स्टॉक जब रिकवर होना चालू होता है तो बहुत ही तेजी से ऊपर जाता है।

अगर आप इस कंपनी का चार्ट पेटर्न देखेंगे तो आपको पता चलेगा कि 2022 में यह स्टॉक 50% डिस्काउंट पर मिल रहा था और जिन लोगों ने उसे गिरावट में यह शेयर खरीद आज वह मालामाल हो चुके हैं क्योंकि स्टॉक वहां से बहुत तेजी से ऊपर आ चुका है और अभी भी इस कंपनी में ग्रोथ का बहुत बड़ा पोटेंशियल है इसलिए आप इस कंपनी पर भी स्टडी कर सकते हैं।

L&T Technology Services share fundamentals

ParameterValue
Market Cap₹ 57,807 Cr.
Current Price₹ 5,469
High / Low₹ 5,540 / 3,216
Stock P/E45.5
Book Value₹ 453
Dividend Yield0.82 %
ROCE32.6 %
ROE25.0 %
Face Value₹ 2.00
Debt to equity0.11
Profit after tax₹ 1,270 Cr.
Promoter holding73.8 %
Debt₹ 551 Cr.
EVEBITDA27.8
EPS₹ 120

3. CDSL

CDSL एक डिपॉजिटरी सेवा प्रदाता कंपनी है। यह कंपनी स्टॉक मार्केट के साथ-साथ चलती है मतलब अगर शेयर मार्केट गिरता है तो इस कंपनी का शेर गिरेगा और अगर शेयर मार्केट में तेजी आएगी तो डीएसएल के शेयर में भी तेजी आएगी ऐसा इसलिए है क्योंकि स्टॉक मार्केट में जितने भी डिमैट अकाउंट हैं उनमें होने वाली ट्रेडिंग से डीएसएल को फायदा होता है।

तो इंडिया में जितने ज्यादा डिमैट अकाउंट खोलेंगे उतना ही इस कंपनी के शेयर को फायदा होगा. और जैसा कि आपको पता है कि अमेरिका में 55% लोगों के पास डिमैट अकाउंट है जबकि इंडिया में यह नंबर 5% से भी काम है और इसका मतलब है कि भविष्य में तेजी से लोग डिमैट अकाउंट खोलेंगे जिसका सीधा फायदा CDSL कंपनी को मिलेगा इसलिए आपको गिरावट में स्टॉक को जरूर खरीदना चाहिए।

CDSL Share Fundamentals

ParameterValue
Market Cap₹ 19,363 Cr.
Current Price₹ 1,853
High / Low₹ 1,988 / 881
Stock P/E60.5
Book Value₹ 117
Dividend Yield0.86 %
ROCE30.3 %
ROE23.8 %
Face Value₹ 10.0
Debt to equity0.00
Profit after tax₹ 320 Cr.
Promoter holding15.0 %
Debt₹ 2.01 Cr.
EVEBITDA43.1
EPS₹ 30.6

4. Tata Elxsi

Tata Elxsi टाटा ग्रुप की एक बहुत ही बढ़िया कंपनी है जो नई प्रकार की टेक्नोलॉजी सेवाएं प्रदान करती है जैसे डिजाइन थिंकिंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), इंटरनेट का थिंग्स (IoT) आदि।

अब कुछ लोग कहेंगे कि इस कंपनी का शेर तो ₹8000 का है तो आप हमें इतना महंगा शेयर क्यों बता रहे हो खरीदने के लिए लेकिन दोस्तों कोई शेर कितना भी महंगा क्यों ना हो लेकिन आपको उसमें ग्रोथ देखना चाहिए ना की शेयर का प्राइस.

एक समय था जब इस कंपनी का शेयर प्राइस ₹2000 था उसे समय फिर लोग कहते थे कि काफी महंगा है लेकिन यह बढ़ते बढ़ते 8000 हो चुका है और आने वाले समय में यह 80 हजार तक भी जाएगा क्योंकि कंपनी ही इतनी शानदार है जो की लगातार अपना रेवेन्यू और प्रॉफिट तेजी से बढ़ा रही है और सबसे इंपॉर्टेंट यह फ्यूचर की टेक्नोलॉजी पर काम कर रही है।

Tata Elxsi Share Fundamentals

ParameterValue
Market Cap₹ 54,412 Cr.
Current Price₹ 8,737
High / Low₹ 9,200 / 5,883
Stock P/E69.3
Book Value₹ 337
Dividend Yield0.69 %
ROCE47.7 %
ROE41.1 %
Face Value₹ 10.0
Debt to equity0.11
Profit after tax₹ 785 Cr.
Promoter holding43.9 %
Debt₹ 237 Cr.
EVEBITDA48.2
EPS₹ 126

निष्कर्ष;

इन चारों शेयरों में निवेश करने के कई कारण हैं जैसे; इन कंपनियों के फंडामेंटल मजबूत हैं, उनके प्रबंधन अनुभवी और कुशल हैं और वे नए उत्पादों और सेवाओं के विकास पर लगातार निवेश कर रही हैं। अगर आप लंबी अवधि के निवेशक हैं, तो इन शेयरों में खरीदारी करने का यह एक अच्छा मौका हो सकता है।

हालांकि, किसी भी शेयर में निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह लेना उचित है।

ये भी पढ़ें

5/5 - (1 vote)