डीमैट अकाउंट बंद कैसे करे, डिमैट खाता कैसे डिलीट करें, डीमैट अकाउंट बंद करने के लिए क्या करना होगा, डीमैट अकाउंट बंद नहीं किया तो क्या होगा, How to close demat account online in hindi
शेयर मार्केट में निवेश करने वाले बहुत सारे निवेशक और ट्रेडर्स अपना डिमैट अकाउंट खोल तो लेते हैं लेकिन जब उन्हें किसी कारणवश अपना डीमैट खाता बंद करना होता है तो उन्हें यह पता नहीं होता कि आखिर हम अपना डीमैट अकाउंट बंद कैसे करें?
डीमैट अकाउंट को बंद करने के कई कारण हो सकते हैं जैसे–
- शायद अब आप शेयर बाजार में ज्यादा एक्टिव ना हों,
- आपको अपने ब्रोकर की सर्विस पसंद ना हो,
- आपको ज्यादा ब्रोकरेज चार्जेस pay करना पड़ रहे हों,
- आपको इन्वेस्टिंग या ट्रेडिंग में नुकसान हो रहा हो,
या फिर आपने एक से ज्यादा demat account खुलवा लिए हो और जिसका उपयोग नहीं कर रहे हैं उसे बंद करना चाहते हों.
डिमैट अकाउंट को बंद करने के यही कुछ 5-6 मुख्य कारण होते हैं. अगर आपने समय रहते अपना डीमैट खाता बंद नहीं किया तो हो सकता है कि आपको काफी फीस और चार्जेस का भुगतान करना पड़े।
इसीलिए अच्छा यही होगा कि अगर आप ऑनलाइन अपने डीमैट अकाउंट का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं तो इसे बंद कर दें।
आपका डीमैट खाता चाहे किसी भी ब्रोकर के पास खुला हो जैसे– Zerodha, Upstox, Groww, Angel Broking, 5paisa, ICICI direct, HDFC securities आदि. अगर इनमें से किसी भी ब्रोकर के पास आपका डीमैट अकाउंट है और अब आप उसे बंद करना चाहते हैं तो इस पोस्ट को ध्यान से पूरा पढ़ें।
क्योंकि आज मैं आपको बताऊंगा कि–
- डीमैट अकाउंट कैसे बंद करते हैं,
- डीमैट अकाउंट बंद करने से पहले क्या करना चाहिए,
- डीमैट अकाउंट बंद कब और क्यों करना पड़ता है,
- और अगर हमने डिमैट अकाउंट बंद नहीं किया तो क्या होगा?
तो चलिए सबसे पहले जानते हैं demat account band kaise kre–
डीमैट अकाउंट बंद करने से पहले क्या करें?
इससे पहले कि आप यह जाने कि डीमैट खाता कैसे बंद करते हैं, आपको यह बता देता हूं कि डीमैट खाता बंद करने से पहले आपको क्या करना पड़ता है
मतलब वह कौन-कौन से जरूरी काम है जो आपको किसी भी डिमैट अकाउंट को close करने से पहले करना जरूरी है ताकि भविष्य में आपको किसी भी प्रकार की प्रॉब्लम ना आए.
किसी भी डीमैट अकाउंट को बंद करने से पहले आपको नीचे दिए गए चरण पूरे कर लेना चाहिए–
1. आपके डिमैट अकाउंट में कोई भी शेयर नहीं होना चाहिए
अगर आपके डिमैट खाते में कोई भी शेयर है तो अपब डिमैट अकाउंट बंद करने से पहले आपको उसे बेचना होगा या किसी अन्य डीमैट खाते में ट्रांसफर करना होगा।
2. आपकी डिमैट अकाउंट में कोई भी Negative Balance नहीं होना चाहिए
कई बार ब्रोकर के द्वारा कुछ जरूरी चार्जेस काट लेने की वजह से demat account में बैलेंस नेगेटिव में चला जाता है तो सबसे पहले आपको इसे क्लियर करना होगा.
मतलब आपके डिमैट अकाउंट को बंद करने के लिए उसमें कोई भी बकाया बैलेंस नहीं होना चाहिए।
बहुत सारे लोग ऐसे होते हैं जो कभी भी अपना डिमैट अकाउंट बंद ही नहीं करते हैं उनके अकाउंट में कोई शेयर भी नहीं है और ना ही कोई नेगेटिव बैलेंस है फिर भी अपने demat account को close नहीं करते।
क्योंकि वह सोचते हैं कि चलो डिमैट अकाउंट को बंद नहीं करते हैं जब भी मेरी इच्छा होगी तो शेयर खरीद लूंगा और इस प्रकार उनका डिमैट अकाउंट सालों-साल खुला रहता है.
ऐसे में आपको अपने ब्रोकर को 200 Rs से लेकर 600 Rs तक सालाना AMC यानी Annual Maintainace Charges देना पड़ता है
मतलब अगर आप अपने डीमैट अकाउंट का उपयोग नहीं कर रहे हैं और उसे खुला छोड़ देते हैं तो नुकसान आपका ही होता है इसलिए inactive डिमैट अकाउंट को बंद करना बहुत जरूरी होता है।
डीमैट खाता बंद करने से पहले ये बातें जान लें
डीमैट अकाउंट बंद करने से पहले यह ध्यान रखें कि–
- जब आप अपना डिमैट अकाउंट ओपन करते हैं तो आपको अपने ब्रोकर को बहुत सारे डॉक्यूमेंट देने पड़ते हैं, account opening fees भी देनी पड़ती है
- लेकिन जब आप अपना डीमैट अकाउंट बंद करते हैं तो आपको कोई भी फीस या charge नहीं देना पड़ता है।
शेयर मार्केट में दो तरह के ब्रोकर होते हैं; 1. डिस्काउंट ब्रोकर और 2. फुल सर्विस ब्रोकर
- इन दोनों ब्रोकर में से आपका किसी एक के पास डिमैट अकाउंट होगा.
- Discount broker में upstox, zerodha, Groww, Angel broking आदि आते हैं,
- और Full service broker में ICICI direct, HDFC securities, Motilal oswal और Sherekhan जैसे डिमैट अकाउंट आते हैं।
- इन दोनों ही तरह के डीमैट अकाउंट को बंद करने की प्रोसेस अलग-अलग होती है।
डीमैट अकाउंट बंद कैसे करे (How to close demat account online)
डीमैट अकाउंट बंद करने के लिए आपको अपने ब्रोकर की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर demat account closure form यानी DP form डाउनलोड करना होगा. फिर इसे भरकर ब्रोकर की ईमेल आईडी पर सबमिट करना होगा। इसके बाद 7 दिनों के अंदर आपका डीमैट खाता बंद हो जाएगा।
अपने डीमैट खाते को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से बंद कर सकते हैं. अब यह डिपेंड करता है कि आपका डीमैट अकाउंट full service broker के पास खुला है या discount broker के पास.
दोनों ही तरह के ब्रोकर्स के पास आपको कैसे अपना डिमैट अकाउंट बंद करवाना है इसके बारे में नीचे बताया गया है–
फुल सर्विस ब्रोकर डीमैट अकाउंट बंद कैसे करे?
अगर आपका डीमैट अकाउंट Full service broker के पास है तो नीचे दिए गए तरीकों से अपना डिमैट अकाउंट बंद कर सकते हैं–
पहला तरीका है–
- फुल सर्विस ब्रोकर के विभिन्न शहरों में ऑफिस होते हैं आप उनके ऑफिस में जाकर demat account closure form भरकर अपना डीमैट खाता बंद कर सकते हैं।
दूसरा तरीका है कि–
- अगर आपका full-service ब्रोकर के पास डिमैट अकाउंट है तो आपको उनके executive को कॉल करके अपने घर बुलाना होगा और उनसे बोलना होगा कि वह demat account closure form लेकर आएं, उस form को आपको भरकर executive को देना होगा और इस तरह से कुछ दिनों के अंदर आपका डिमैट अकाउंट बंद हो जाएगा।
तीसरा तरीका है कि–
- आप फुल सर्विस ब्रोकर की ऑनलाइन वेबसाइट से demat account closure form डाउनलोड कर लीजिये. उसको fill कर लीजिये और उसे courier के द्वारा उस ब्रोकर के हेड ऑफिस पर भेज दीजिए और 7 दिनों के अंदर आपका डीमैट अकाउंट बंद हो जाएगा।
अब आप सोच रहे होंगे कि जो demat account closure form होता है उसमें आपको कौन-कौन सी details भरना पड़ता है तो आपको बता दें कि आपको इस फॉर्म में नीचे दी गई details fill करनी पड़ती है–
- DP ID
- Client ID
- Name
- Email address
- Account closure reason
उम्मीद करता हूं अब आप समझ गए होंगे कि फुल सर्विस ब्रोकर का डीमैट अकाउंट कैसे बंद करते हैं।
चलिए अब जान लेते हैं कि–
डिस्काउंट ब्रोकर डीमैट अकाउंट बंद कैसे करे?
अगर डिस्काउंट ब्रोकर जैसे; Upstox, Zerodha, Angel Broking, Groww आदि के पास आपका डीमैट अकाउंट है तो उसे बंद करने के दो तरीके हैं–
डिमैट अकाउंट बंद करने का पहला तरीका है–
- आप अपने डिस्काउंट ब्रोकर (Groww, Upstox, Zerodha, Angel broking) की ऑनलाइन वेबसाइट पर जाएं
- फिर demat account closure form डाउनलोड करें
- और उसे भरकर उनके ऑफिस कोरियर के द्वारा भेज दें।
- इतना करने के बाद 7 दिन के अंदर आपका डीमैट अकाउंट बंद हो जाएगा।
डीमैट अकाउंट को बंद करने का दूसरा तरीका है कि;
- आपको अपने ब्रोकर की ऑफिशियल ईमेल आईडी पर मेल करना होगा कि आप अपना डीमैट खाता बंद करना चाहते हैं।
- कुछ देर बाद उनका मेल आएगा कि आप अपना डिमैट अकाउंट क्यों बंद करना चाहते हैं अब आपको उन्हें अपना डीमैट खाता बंद करने का कारण बताना है.
- इसके बाद उनकी तरफ से आपको आपके email पर ही डिमैट अकाउंट क्लोजर फॉर्म भेज दिया जाएगा जिसको आपको fill करके उन्हें ईमेल पर ही भेज देना है।
- ऐसा करते ही 2 से 3 दिन के अंदर ही आपका डीमैट अकाउंट बंद हो जाएगा।
उम्मीद करता हूं अब आपको पता चल गया होगा कि डीमैट अकाउंट बंद कैसे करे और डिमैट अकाउंट बंद करने के लिए क्या-क्या करना पड़ता है.
जेरोधा में डीमैट अकाउंट बंद कैसे करे (How to close demat account in Zerodha online in hindi)
जेरोधा में डीमैट अकाउंट को बंद करने की प्रोसेस कुछ इस तरह है;
- सबसे पहले अपने Zerodha के डीमैट अकाउंट में लॉगिन कीजिए।
- उसके बाद सेगमेंट में जाना है जहां आपको demat account close करने का ऑप्शन मिल जाएगा.
- इस पर क्लिक करने के बाद आपको अपना डीमैट खाता बंद करने का कारण सिलेक्ट करना होगा।
- इसके बाद ‘countinue’ बटन पर क्लिक कर दें।
- फिर आपको अपने इलेक्ट्रॉनिक सिगनेचर यानी e-sign करना है.
- साइन करने के बाद ओटीपी वेरीफाई करना है.
- इसके बाद जीरोधा की तरफ से आपके रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर आपको एक मेल आएगा जिसमें लिखा होगा कि आपकी demat account closing request स्वीकार कर ली गई है और अगले 72 घंटे के अंदर आपका डीमैट अकाउंट बंद हो जाएगा.
तो इन सभी steps को फॉलो करने के बाद आपका Zerodha का Demat account सक्सेसफुली बंद हो जाएगा।
अपस्टॉक्स में डीमैट अकाउंट बंद कैसे करे (How to close demat account in Upstox online in hindi)
Upstox में भी आप same इसी तरीके से डीमैट अकाउंट बंद कर सकते हैं। अपस्टॉक्स में डीमैट खाता बंद करने में लगभग 7 दिन का समय लगता है। आइये ऑनलाइन अपस्टॉक्स डिमैट अकाउंट कैसे बंद करते हैं इसकी प्रोसेस जान लेते हैं–
- सबसे पहले आपको Upstox App या वेबसाइट पर लॉगइन करना है।
- अब आपको ‘My Account’ पर क्लिक करना है।
- इसके बाद प्रोफाइल के अंदर सेगमेंट में जाना है.
- अब आपको Account closure सेक्शन में जाना है।
- इसके बाद आप Account closure request पेज पर रीडायरेक्ट हो जाएंगे।
- यहां पर आपको अपना demat account close करने का reason बताना होगा।
- फिर आपको ‘close account’ पर क्लिक करना है।
इन सभी steps का पूरा करने के बाद आपका upstox डीमैट अकाउंट 7 दिनों के अंदर बंद हो जाएगा।
एंजल ब्रोकिंग में डीमैट अकाउंट बंद कैसे करे (How to close Angel Broking demat account in hindi)
Angel Broking में डीमैट अकाउंट बंद करने के लिए आपको केवल 4 स्टेप्स फॉलो करना पड़ता है–
- सबसे पहले Angel Broking वेबसाइट से demat account closure form डाउनलोड कीजिए।
- इसके बाद इस फॉर्म को Print करना होगा
फिर इस फॉर्म को भरकर करके sign कर दीजिए। - अगर ज्वाइंट अकाउंट है तो जितने भी अकाउंट होल्डर है उनको इस फॉर्म पर अपने साइन करना होगा।
- इसके बाद आपको अपने पास के ब्रांच ऑफिस में इसे कोरियर करना होगा।
5paisa डीमैट अकाउंट बंद कैसे करें (How to close 5paisa demat account in hindi)
आपको बता दें कि 5paisa डीमैट अकाउंट बंद करने के लिए कोई ऑप्शन नहीं होता है लेकिन कुछ सिंपल स्टेप्स हैं जिनके जरिए आप अपना 5paisa डिमैट अकाउंट बंद कर सकते हैं–
- सबसे पहले आपको 5paisa help desk पर call करना होगा या फिर support@5paisa.com पर मेल करना होगा।
- इस मेल में आपको बताना होगा कि आप अपना डिमैट अकाउंट क्यों बंद करना चाहते हैं।
- इसके बाद उनकी ऑफिशियल वेबसाइट से अकाउंट क्लोजर फॉर्म डाउनलोड करें।
- दिए गए instructions के अनुसार form fill करें।
- Form में जो भी डॉक्यूमेंट मांगे गए हैं उन्हें फॉर्म के साथ अटैच करें और उसे फॉर्म पर दिए गए एड्रेस पर कोरियर कर दें।
इस प्रक्रिया को पूरा करने के बाद 7 दिन से लेकर 15 दिन के अंदर आपका 5paisa डीमैट अकाउंट बंद हो जाएगा।
Groww डीमैट अकाउंट बंद कैसे करे (How to close Groww demat account in hindi)
Groww डीमैट अकाउंट को भी आप ऑनलाइन बंद नहीं कर सकते. इसके लिए भी आपको ‘physical demat account closure form’ सबमिट करना पड़ता है।
Groww demat account बंद करने की प्रोसेस कुछ इस तरह है–
- सबसे पहले आपको Groww वेबसाइट से इक्विटी ट्रेडिंग डीमैट अकाउंट बंद करने का फॉर्म डाउनलोड करना है.
- फिर अपनी Client ID डालना है।
- इसके बाद डीमैट अकाउंट बंद करने का reason fill करना है।
- फॉर्म में दी गई सभी डिटेल्स भरने के बाद उसे दिए गए एड्रेस पर कोरियर कर दें।
- इसके बाद कुछ ही दिनों के अंदर आपका Groww डिमैट अकाउंट सफलतापूर्वक बंद हो जाएगा।
तो इस प्रकार आप अलग-अलग ब्रोकर के डिमैट अकाउंट बंद करने की प्रक्रिया लगभग same ही होती है लेकिन उसमें केवल कुछ चीजें अलग होती हैं।
मैं आशा करता हूं अब आप समझ गए होंगे कि Upstox, Zerodha, Angel broking, 5paisa और Groww में डीमैट अकाउंट बंद कैसे करते हैं। चलिए अब जानते हैं कि–
डीमैट अकाउंट बंद करने के बाद क्या करें?
- एक बार जब आप अपना डीमैट अकाउंट बंद करने की request डाल दें तो उसके बाद समय-समय पर अपने ब्रोकर से पूछते रहें कि आपका डिमैट अकाउंट बंद हुआ है या नहीं।
- ऐसा करना इसलिए जरूरी होता है क्योंकि ब्रोकर आपके डिमैट अकाउंट को बंद करने में इतना इंटरेस्ट नहीं लेता है जितना डीमैट अकाउंट खोलने में देता है।
- इसीलिए एक बार सभी डिटेल्स भरने के बाद यह क्या करते रहें कि आपका डिमैट अकाउंट बंद हो चुका है या नहीं।
- हालांकि जब आपका डिमैट अकाउंट बंद हो जाएगा तो आपके मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी पर मैसेज आ जाएगा।
नीचे दी गई वीडियो में डीमैट अकाउंट कैसे बंद करे इसके बारे में बहुत ही आसान तरीके से बताया है–
FAQ’s (How to close demat account online in hindi)
क्या मैं अपना डीमैट खाता बंद कर सकता हूं?
जी हां आप अपने ब्रोकर की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर डीमैट अकाउंट क्लोजर फॉर्म भरकर उसे ऑनलाइन सबमिट करके अपना डीमैट खाता आसानी से बंद कर सकते हैं।
डीमैट खाता बंद करने के लिए क्या करना चाहिए?
डीमैट खाता बंद करने के लिए आपके पास DP ID, Client ID, Name, Email address और Account closure reason होना चाहिए। अगर आपके पास यह सभी चीजें हैं तो आप अपना demat account close कर सकते हैं।
डीमैट खाता बंद नहीं होने पर क्या होता है?
अगर आपने अपना डीमैट खाता बंद नहीं किया तो आपको अपने ब्रोकर को सालाना वार्षिक मेंटेनेंस चार्जेस यानी AMC शुल्क देना पड़ता है जोकि 300 रुपये से लेकर 600 रुपये तक हो सकते हैं। और AMC फीस हर साल आपके बैंक अकाउंट से कटती रहती है।
डीमैट अकाउंट बंद कब और क्यों करना पड़ता है?
आपको डीमैट अकाउंट तब बंद करना होता है जब आप अपनी ब्रोकर की सर्विस से संतुष्ट नहीं है या फिर आपका नुकसान हो रहा है या आपको ब्रोकरेज चार्जेस और फीस बहुत ज्यादा देने पड़ रहे हैं. या फिर आप active तरीके से अपना डिमैट अकाउंट इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं तो इस कंडीशन में आपको अपना डीमैट खाता बंद करना पड़ता है।
निष्कर्ष (डीमैट अकाउंट बंद कैसे करे)
इस पोस्ट में मैंने आपको डीमैट अकाउंट बंद कैसे करें (How to close demat account online) इसकी पूरी जानकारी देने की कोशिश की है.
उम्मीद करता हूं अब आपको पता चल गया होगा कि डिमैट अकाउंट कैसे बंद करते हैं, डीमैट अकाउंट बंद करने से पहले क्या करना चाहिए डिमैट अकाउंट बंद करने के बाद क्या करना चाहिए और अगर डीमैट खाता बंद नहीं किया तो क्या होगा।
उम्मीद करता हूं आपको demat account closing के बारे में इस पोस्ट में दी गई जानकारी उपयोगी लगी होगी।
अगर आपका अपने डीमैट खाते को बंद करने से संबंधित कोई सवाल है तो नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर पूछिए।