दोस्तों इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं आईपीओ के बारे में और यह आईपीओ हमारे देश का सबसे बड़ा यानी Biggest IPO होने वाला है तो जिस आईपीओ के बारे में आज हम बात करने वाले हैं वह टाटा ग्रुप की एक कंपनी का है मतलब टाटा ग्रुप की इतनी सारी कंपनियां हैं उन्हीं में से एक और कंपनी अब शेयर मार्केट में लिस्ट होने जा रही है। पूरी डिटेल जानने के लिए पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़िए.
Largest IPO in India: आने वाला है टाटा ग्रुप का सबसे बड़ा आईपीओ
आपको बता दें कि अभी कुछ समय पहले टाटा ग्रुप की ही एक कंपनी टाटा टेक्नोलॉजीस का आईपीओ आते हुए देखने को मिला था और यह कंपनी टाटा ग्रुप की बाकी कंपनियों को टेक्नोलॉजी सर्विसेज प्रदान करती है।
दोस्तों आपको पता होगा कि टाटा ग्रुप की जितनी भी कंपनियां हैं वह सभी एक दूसरे से इंटरलिंक हैं मतलब टाटा की एक कंपनी में दूसरी कंपनी के हिस्सेदारी है और दूसरी कंपनी में तीसरी कंपनी की तो इस प्रकार टाटा ग्रुप की सभी कंपनियां एक साथ मिलकर एक दूसरे की बिजनेस में मदद करती है।
लेकिन क्या आपको पता है कि टाटा ग्रुप की एक ऐसी कंपनी है जी एक कंपनी के हिस्सेदारी टाटा ग्रुप की बाकी सभी कंपनियों में है और उस कंपनी का नाम है– ‘Tata sons’
जी हां दोस्तों Tata sons टाटा ग्रुप की 107 साल पुरानी कंपनी है जिसकी स्थापना 1917 में हुई थी और यह कंपनी टाटा की बाकी सभी कंपनियों में होल्डिंग रखती है मतलब अगर आपने Tata sons कंपनी में इन्वेस्ट किया है तो इसका मतलब है कि आपने पूरे टाटा ग्रुप में इन्वेस्ट किया है और इसी कंपनी का आईपीओ आने की खबर चल रही है.
मतलब अब आप अंदाजा लगाइए की जो कंपनी एक तरह से टाटा ग्रुप की बाकी सभी कंपनियों को कंट्रोल करती है वह कितनी बड़ी कंपनी होगी और उसका आईपीओ का साइज कितना बड़ा होने के चांसेस हो सकते हैं।
Top 3 IPO in India: ये हैं अब तक के 3 सबसे बड़े आईपीओ
बता दें कि शेयर मार्केट में अब तक तीन सबसे बड़े आईपीओ आ चुके हैं जिसमें सबसे पहले साल 2010 में सबसे बड़ा IPO सरकारी कंपनी कोल इंडिया का आया था जिसका IPO size 15200 करोड़ था.
इसके बाद 11 साल बाद नवंबर 2021 में पेटीएम का आईपीओ आया जिसका साइज था 18300 करोड़, मतलब अब यह शेयर मार्केट का सबसे बड़ा आईपीओ बन चुका था।
लेकिन उसके बाद अभी मई 2022 में हमें LIC का आईपीओ आते हुए देखने को मिला जोकि 21000 करोड़ के आईपीओ साइज के साथ शेयर बाजार का नंबर वन सबसे बड़ा आईपीओ बन गया था।
मतलब अब तक यह 3 ही IPO हमें शेयर मार्केट के सबसे बड़े आईपीओ देखने को मिलते हैं और अभी मार्केट में ऐसी खबरें चल रही है कि Tata sons कंपनी का जो आईपीओ आने वाला है वह LIC के IPO से भी बड़ा हो सकता है मतलब यह देश का सबसे बड़ा आईपीओ साबित हो सकता है।
कितना बड़ा हो सकता है Tata sons का IPO
एक रिपोर्ट के मुताबिक, Tata sons का आईपीओ साइज 55000 करोड़ का हो सकता है मतलब यह अब तक के तीन सबसे बड़ी आईपीओ LIC, Paytm और Coal India तीनों के टोटल आईपीओ साइज को भी जोड़ लिया जाए तो भी यह आईपीओ इन तीनों की टोटल आईपीओ साइज से भी बड़ा होने वाला है.
और अगर हम इस कंपनी की मार्केट कैप यानी वैल्यूएशन की बात करें तो खबरों के मुताबिक, Tata sons कंपनी का मार्केट साइज लगभग 11 लाख करोड़ का हो सकता है।
इसका मतलब है कि कंपनी अपने 5% शेयर्स पब्लिक को बेचकर 55000 करोड रुपए जुटाना चाहती है।
तो अब आप समझ ही सकते हैं कि शेयर बाजार के इन्वेस्टर्स के लिए यह greatest ipo of all time साबित हो सकता है।
अब कुछ लोगों के मन में सवाल आ सकता है कि–
आखिर बड़े साइज का आईपीओ लाने से होता क्या है?
वैसे तो कोई भी कंपनी जितना बड़ा चाहे उतना बड़ा आईपीओ ला सकती है मतलब Tata sons कंपनी चाहे तो 55000 करोड़ की जगह 5 लाख करोड़ का भी आईपीओ ला सकती है लेकिन इतना बड़ा आईपीओ लाना कोई हंसी मजाक नहीं है…
क्योंकि जो आईपीओ का साइज होता है मतलब उतना पैसा कंपनी लोगों से raise करना चाहती है यानी की Tata sons का जो 55000 करोड़ का आईपीओ आएगा तो यह पूरा पैसा पब्लिक को शेयर बेचकर जुटाया जाएगा।
उदाहरण के लिए; LIC का जो 21000 करोड़ का IPO आया था उसमें एलआईसी कंपनी के प्रमोटर्स ने जनता को सिर्फ 3.5% शेयर्स बेचकर इतने पैसे जुटाए थे.
अब मान लीजिए अगर LIC कंपनी 3.5% की जगह 10% Dillute कर देती तो सोचिए इस आईपीओ का साइज कितना बड़ा होता.
लेकिन प्रॉब्लम यह है कि कंपनियां तो अपने ज्यादा शेयर्स बेचकर पब्लिक से पैसा जुटा सकती हैं लेकिन जनता के पास उतना पैसा होना भी तो चाहिए मतलब 55000 करोड़ कोई छोटा-मोटा अमाउंट नहीं है
और इसीलिए अभी तक हमने यह जितने बड़े-बड़े आईपीओ देखे हैं वह अधिकतर फेल हुए हैं मतलब उन्होंने बाजार में अच्छा परफॉर्म नहीं किया है इसका कारण सिंपल सा है कि बाजार में इन्वेस्टर्स के पास अभी उतना ज्यादा पैसा नहीं है जितना यह कंपनियां उम्मीद करती हैं
लेकिन एक बात यह भी है कि टाटा ग्रुप पर हम सभी लोगों का विश्वास है और टाटा की जितनी भी कंपनियां है उनमें अधिकतर पैसा बनता ही है और फंडामेंटली मजबूत बिजनेस होने की वजह से Tata group का हर आईपीओ आज तक सफल होते हुए ही आया है. अब देखने वाली बात यह होगी कि Tata sons का जो आईपीओ आने वाला है वह मार्केट में कैसा परफॉर्म करता है।
कब तक आ सकता है Tata sons का आईपीओ
अगर खबरों की माने तो, सितंबर 2025 से पहले यह आईपीओ आते हुए देखने को मिल सकता है।
अन्य पोस्ट पढ़ें–
- 2024 में दिवाली के आसपास आएगा यह LIC से भी से भी बड़ा आईपीओ
- Best Share For Future: रेलवे शेयर्स से भी ज्यादा तेज यह एक शेयर भागेगा!
- भविष्य में बढ़ने वाले सेक्टर – (7 BEST) Future Sectors To Invest in India
- Best Midcap Stock For Long Term Investment
- Low Risk High Return Stock Portfolio: ये 6 शेयर खरीद कर भूल जाओ, भविष्य में अमीर बनने के लिए!
- 2024 में बढ़ने वाले 7 बेस्ट सेक्टर – Best Future Sectors to Invest Today
- ये हैं ड्रोन सेक्टर के 5 बेस्ट शेयर – Top 5 Best Drone Stocks in India
- 15 Top Stocks जो FII और DII खरीद रहे हैं, आगे चलकर ये सभी शेयर बन सकते हैं रॉकेट