LIC Plan 5 Years Double Money in hindi : अगर आप भी एलआईसी में पैसा निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको LIC की 5 साल में पैसा डबल करने वाली योजना जरूर जानना चाहिए. इस आर्टिकल में हम आपको 2023 में LIC के सबसे बेस्ट plans कौन से हैं जिनमें इन्वेस्ट करके आप अपना पैसा डबल कर सकते हैं, इसके बारे में बताएंगे।
LIC इंडिया की सबसे बड़ी Life Insurance Corporation यानी भारतीय जीवन बीमा कंपनी है जिसमें लोग अपने पैसे पर बेहतर रिटर्न पाने के लिए निवेश करते हैं। इंडिया में ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में LIC Plans में बहुत ज्यादा लोग निवेश करते हैं ताकि उन्हें उनके पैसों पर अच्छा ब्याज मिल सके।
लेकिन जिसने कभी भी LIC की किसी भी Policy में निवेश नहीं किया है उसके मन में यह सवाल जरूर आता है कि आखिर एलआईसी में कितने साल में पैसा डबल होता है, हर महीने कितने रुपए की किश्त देनी होगी और उस पर कितना ब्याज मिलेगा? तो इस आर्टिकल में हम आपको LIC के 5 year double money plan के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे जिसमें निवेश करके आप 5 साल में अपने पैसे को डबल कर सकते हैं।
LIC Plan 5 Years Double Money details in Hindi
नीचे कुछ LIC Plans की जानकारी दी गई है जो 5 साल में निवेशकों का पैसा डबल करते हैं–
1. LIC Pension Plus Plan
LIC Pension Plus वह प्लान है जिसमें आप 5 साल में पैसा डबल कर सकते हैं। यह एक यूनिट लिंक्ड पेंशन प्लान है जो रिटायरमेंट के बाद पॉलिसीहोल्डर को रेगुलर इनकम देता है. इस पॉलिसी में निवेश करने वाले की आयु 25 से 75 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इस plan का minimum tenure 10 साल का और maximum tenure 42 साल का है।
चूंकि एलआईसी की यह स्कीम पांच साल में पैसा डबल करती है तो इसमें 5 Years का लॉक इन पीरियड रहेगा मतलब आप 5 साल से पहले पैसा नहीं निकाल सकते हैं।
5 साल पूरा होने के बाद आप किसी भी समय सरेंडर कर सकते हैं मतलब अपनी निवेशित राशि बाहर निकाल सकते हैं।
मान लो अभी 2023 में आपकी उम्र 30 साल है और आज आप LIC Pension Plus Plan में 100000 रुपये इन्वेस्ट करते हैं तो 5 साल बाद यानी 2028 में 19.02% सालाना ब्याज दर से आपके इन्वेस्टमेंट की वैल्यू लगभग 200000 रुपये हो जाएगी मतलब एलआईसी की इस स्कीम में 5 साल में पैसा डबल होता है।
LIC Pension Plan Details | |
Policy period | 10 to 42 Years |
Age limit | 25 to 75 Years |
Minimum sum assured | 1 Lakh |
Maximum sum assured | No limit |
Payment paying term | Minimum 5 Years |
LIC पेंशन प्लान के बारे में जानने योग्य बातें–
- एलआईसी पेंशन प्लस प्लान एक यूनिट लिंक्ड पेंशन प्लान है, जिसे एलआईसी म्यूचुअल फंड एडमिनिस्ट्रेट करता है।
- इस प्लान में आप अपने रिटायरमेंट के लिए एक कॉर्पस बिल्ड कर सकते हैं, जिसके बाद आपको नियमित पेंशन पेमेंट मिलेगी।
- इस प्लान में आपको choice मिलता है कि आप अपना इनवेस्टमेंट इक्विटी, डेट या फिर दोनों में करना चाहते हैं।
- इस योजना के अंतर्गत न्यूनतम निवेश राशि 20,000 रुपये है और आप अपने प्रीमियम को नियमित रूप से एकमुश्त भुगतान के माध्यम से भुगतान कर सकते हैं।
- इस योजना के लिए न्यूनतम पॉलिसी अवधि 5 साल है और अधिकतम पॉलिसी अवधि 20 साल है, जिसके बाद आपको नियमित पेंशन भुगतान शुरू होंगे।
2. LIC MF Large & Mid Cap Fund – Growth
यह LIC का एक इंश्योरेंस प्रोडक्ट है जो लगभग 5 साल में आपकी इन्वेस्टमेंट राशि को दोगुना कर देता है। यह एक प्रकार का एलआईसी का म्यूचुअल फंड है जो आपका 96% पैसा इक्विटी लार्ज कैप और मिडकैप कंपनियों में इन्वेस्ट करता है।
96% में से 31% पैसा large cap में, 31% mid cap में और 22% small cap और बाकी अन्य जगह लगाया जाता है तो इस प्रकार आपका एक balanced पोर्टफोलियो तैयार हो जाता है।
LIC MF Large & Mid Cap Fund एक काफी सुरक्षित निवेश माना जाता है क्योंकि यह फण्ड सबसे बड़ी मार्केट कैप वाली कंपनियों में इन्वेस्ट करता है जिनमें जोखिम ना के बराबर जबकि ग्रोथ की संभावना बहुत ज्यादा होती है। इसमें एलआईसी मैनेजमेंट के द्वारा आपका पैसा शेयर बाजार की टॉप कंपनियों में invest किया जाता है जैसे– रिलायंस इंडस्ट्रीज, हिंदुस्तान यूनिलीवर, टीसीएस आदि।
अगर रिटर्न की बात की जाए तो 2023 में अगर आप 10000 रुपये LIC MF Large & Mid Cap Fund में निवेश करते हैं तो 5 साल बाद आपको लगभग 17000 रुपये मिलेगें मतलब इस scheme में भी आपका पैसा तकरीबन double हो जाएगा।
LIC Mutual Fund Large & Mid Cap Fund | |
Investment Objective | To provide long-term capital appreciation by investing in a mix of large-cap and mid-cap companies |
Fund Category | Large & Mid Cap Fund |
Fund Manager | Mr. Sudhir Kedia |
Minimum Investment Amount | Rs. 1,000 |
Investment Options | SIP and lump-sum |
Exit Load | 1% if redeemed within one year from the date of allotment |
Benchmark | Nifty Large Midcap 250 TRI |
LIC MF Large & Mid Cap Fund के बारे में जरूरी बातें–
- एलआईसी लार्ज एंड मिड कैप फंड एक ओपन-एंडेड इक्विटी स्कीम है, जिसे एलआईसी म्यूचुअल फंड मैनेज करता है।
- इस फंड का निवेश उद्देश्य लार्ज और मिड-कैप इक्विटी इंस्ट्रूमेंट्स के जरिए लॉन्ग टर्म कैपिटल एप्रिसिएशन प्रदान करना है।
- इस फंड में आपके निवेश का 35% से 65% राशि लार्ज-कैप कंपनियों में और 35% से 65% राशि मिड-कैप कंपनियों में निवेश किया जाता है।
- इस फंड के लिए न्यूनतम निवेश राशि 1,000 रुपये है और आप अपना निवेश एसआईपी के जरिए भी कर सकते हैं।
- इस फंड के लिए मिनिमम होल्डिंग पीरियड 1 साल है, जिसके बाद आप अपने इनवेस्टमेंट को रिडीम कर सकते हैं।
Also Read: Best LIC child plan 2023 in Hindi
3. LIC MF Nifty 100 ETF
LIC में 5 साल में पैसा डबल करने वाला यह सबसे बेस्ट प्लान है। यह भी एलआईसी का म्यूच्यूअल फंड है जो आपके पैसे को NIFTY 100 इंडेक्स फंड में निवेश करता है।
इसमें आपका 99.8% पैसा शेयर मार्केट में निवेश किया जाता है जिसमें से 81% तो केवल large cap में होता है. फिर 7% midcap में और सिर्फ 0.8% small cap में इन्वेस्ट होता है।
देखा जाए तो LIC MF Nifty 100 ETF इससे पहले बताए गए LIC MF Large & Mid Cap Fund की तुलना में अधिक सुरक्षित निवेश है क्योंकि इसमें आपका पैसा स्टॉक मार्केट के निफ्टी इंडेक्स की Top 100 कंपनियों में निवेश होता है।
इस फंड में जिन कंपनियों में आपका पैसा लगा है वह इंडिया की 100 सबसे बड़ी कंपनियां है जिनमें risk ना के बराबर है जबकि growth की संभावना बहुत ज्यादा होती है।
कहने का मतलब है कि यह LIC Plan सुरक्षित होने के बावजूद अच्छे रिटर्न भी देता है जिसमें निवेश करने पर आपका पैसा 5 साल में डबल से भी ज्यादा हो सकता है।
LIC MF Nifty 100 ETF | |
Investment Objective | To provide returns that closely correspond to the total returns of the securities as represented by the Nifty 100 Index, subject to tracking error |
Asset Class | Equity |
Index Tracked | Nifty 100 Index |
Minimum Investment Amount | One unit (at the time of initial listing, each unit of the ETF was priced at around Rs. 1,000) |
Expense Ratio | 0.10% (as of September 30, 2021) |
Listing Exchange | National Stock Exchange (NSE) |
Exit Load | Nil |
Riskometer | Moderately High |
LIC MF Nifty 100 ETF के बारे में ध्यान रखने वाली बातें–
- एलआईसी निफ्टी 100 ईटीएफ एक एक्सचेंज ट्रेडेड फंड है, जिसे एलआईसी म्यूचुअल फंड मैनेज करता है।
- इस ईटीएफ का निवेश उद्देश्य निफ्टी 100 इंडेक्स के प्रदर्शन से जुड़ा रिटर्न देना है।
- इस ईटीएफ में आप अपना इन्वेस्टमेंट index के top 100 कंपनियों में कर सकते हैं, जिनमे से 72 कंपनियां लार्ज-कैप और 28 कंपनियां मिड-कैप हैं।
- इस ईटीएफ की न्यूनतम निवेश राशि रु. 1,000 है और आप अपने निवेश को किसी भी समय redeem कर सकते हैं।
- इस LIC ETF का प्रदर्शन निफ्टी 100 इंडेक्स के प्रदर्शन के साथ जुड़ा हुआ है और इसके रिटर्न मार्केट कंडीशन के आधार पर अलग-अलग हो सकते हैं।
तो यह थे 3 LIC Plan जो आपका पैसा 5 साल में डबल कर सकते हैं इनके बारे में और अधिक जानने के लिए आप Policybazaar वेबसाइट पर जा सकते हैं।
ये भी पढ़ें –
- LIC में कितना जमा करने पर कितना मिलेगा?
- LIC सरेंडर करने पर कितना पैसा मिलता है?
- LIC पर लोन कैसे मिलता है?
- LIC में कितना रिटर्न मिलता है?
List of LIC double money plans for 5 years
- LIC pension plus plan
- LIC MF Large & Mid Cap Fund
- LIC MF Nifty 100 ETF
- LIC MF Sensex Index ETF
- LIC Term Assurance Plan
- LIC Endowment Plan
- LIC New Jeevan Shanti
- LIC Jeevan Akshay VII
- LIC Micro Insurance Term Plan
LIC Plan 5 Years Double Money benefits in hindi
- LIC इंडिया का सबसे भरोसेमंद इंश्योरेंस ब्रांड है जो भारत की सबसे पुरानी जीवन बीमा कंपनी है।
- LIC Plans में आपका पैसा डबल के अलावा 3 गुना 4 गुना भी हो सकता है।
- एलआईसी एक सरकारी कंपनी है इसलिए इसमें पैसा डूबने के चांसेस बिल्कुल ना के बराबर है।
- LIC में आप SIP या Lumpsum दोनों तरह से पैसा इन्वेस्ट कर सकते हैं।
- आप पांच साल ही नहीं बल्कि जितने लंबे समय के लिए एलआईसी में निवेश करेंगे उतना ही अधिक रिटर्न मिलेगा।
Must Read: एलआईसी का सबसे सस्ता प्लान कौन सा है?
LIC 5 Year Double money plan important things to know–
- LIC के किसी भी प्लान में 5 साल में पैसा डबल होने की 100% गारंटी नहीं होती।
- पिछले रिटर्न के बने रहने की गारंटी नहीं होती मतलब वह समय के साथ कम हो सकता है।
- मार्केट में उतार-चढ़ाव के कारण आपके रिटर्न कम ज्यादा होते रहते हैं।
- LIC plans में कंसिस्टेंट रिटर्न नहीं मिलते हैं।
सारांश– LIC में पैसा निवेश करने के लिए plans तो काफी है लेकिन कोई भी पॉलिसी 5 साल में पैसा डबल करने की गारंटी नहीं देती. अगर ऐसा होता तो प्रत्येक निवेशक एलआईसी में ही पैसा इन्वेस्ट कर देता इसलिए किसी भी एलआईसी प्लान का चुनते वक्त सोच समझकर निवेश करने का निर्णय करें।
FAQ’s About LIC plan 5 years double money in hindi
डबल मनी के लिए कौन सी एलआईसी पॉलिसी सबसे अच्छी है?
पैसा डबल करने के लिए LIC MF Nifty 100 ETF सबसे बेस्ट एलआईसी पॉलिसी है क्योंकि इस प्लान के अंतर्गत आपका पैसा लार्ज कैप ग्रोथ कंपनियों में इन्वेस्ट होता है जो हर 5 साल में पैसा डबल करती हैं।
क्या एलआईसी में 5 साल में पैसा डबल होने की गारंटी है?
जी नहीं, एलआईसी के किसी भी प्लान में पैसा डबल होने की गारंटी नहीं होती और ना ही LIC की ऑफिशियल वेबसाइट किसी समय अवधि के दौरान पैसा दोगुना करने का दावा करती है।
LIC में 5 साल में पैसा डबल के लिए कितना निवेश करना करना होगा?
यह आपकी एलआईसी पॉलिसी पर निर्भर करता है क्योंकि अलग-अलग LIC plans में मिनिमम निवेश राशि अलग-अलग होती है। किसी पॉलिसी में 5000 रुपये तो किसी में 10000 रुपये मंथली के हिसाब से इन्वेस्ट किया जा सकता है।
एलआईसी पॉलिसी के 5 साल बाद मुझे कितना पैसा मिलेगा?
यह आपके द्वारा निवेश किए गए एलआईसी पॉलिसी और निवेश की गई राशि पर निर्भर करता है कि आपको 3 साल या 5 साल बाद आपके पैसे पर कितना रिटर्न मिलेगा।
एलआईसी में कितने साल में पैसा डबल होता है?
अगर किसी एलआईसी पॉलिसी में 10% सालाना रिटर्न मिलते हैं तो आपका पैसा 10 साल में डबल होगा. अगर इसी प्लान में 20% वार्षिक ब्याज मिलता है तो 5 साल में डबल होगा और अगर 30% सालाना रिटर्न मिलता है तो 3 साल के अंदर आपका पैसा दोगुना हो सकता है।
LIC Plan – 5 Years Double Money ‘Conclusion’
इस आर्टिकल में हमने आपको एलआईसी के 5 साल में पैसा डबल करने वाली पॉलिसी (LIC Plan 5 Years Double Money in Hindi) के बारे में विस्तार से बताया है। उम्मीद करता हूं आपको ‘एलआईसी में कितने साल में पैसा डबल होता है‘ के बारे में यह जानकारी उपयोगी लगी होगी।
ऊपर बताए गए LIC Plans में निवेश करके आप पांच साल में अपने पैसे को दोगुना कर सकते हैं यानी कि अपनी निवेश की गई राशि पर शानदार रिटर्न कमा सकते हैं।
Also Read–
- LIC 1000 Per Month Policy for 10 Years
- LIC 1000 Per Month Policy for 5 Years
- LIC Money Back Policy For 15 Years
अगर आपका इस पोस्ट से संबंधित कोई भी सवाल या सुझाव है तो नीचे कमेंट बॉक्स में अवश्य पूछिए।
🔥 Whatsapp Group | 👉 यहां क्लिक करें |
🔥 Telegram Group | 👉 यहां क्लिक करें |