दोस्तों इस पोस्ट में हम बात करेंगे कुछ इंपॉर्टेंट सेक्टर और स्टॉक्स के बारे में जिन पर कल 9:15 पर बाजार खुलते ही आपकी कड़ी नजर होनी चाहिए. तो सबसे पहले हम पांच ऐसे शेयर्स के बारे में बताएंगे जिनमें कल सबसे ज्यादा गिरावट होने की संभावना है.
तो चलिए अब एक-एक करके जान लेते हैं क्या है शेयर्स के नाम और उनके गिरने के पीछे क्या है वजह, इस लिस्ट में जो सबसे पहला share है उसका नाम है–
Union Bank of India
कल यानि सोमवार को यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के शेयर पर आपका फॉक्स होना चाहिए जो की एक सरकारी बैंक है। शुक्रवार को इस शेयर ने 1.09% गिरावट के साथ 145.70 Rs पर क्लोजिंग दी थी.
और आपको बताने की कल इस शेयर में गिरावट और भी अधिक बढ़ सकती है क्योंकि शुक्रवार के दिन मार्केट बंद हो जाने के बाद कंपनी के मैनेजमेंट की ओर से 3000 करोड़ का QIP लॉन्च किया गया और मेन पार्ट यह है कि इस QIP का Floor price 135.65 Rs रखा गया जो कि शुक्रवार के दिन बंद हुए 145.70 Rs शेयर प्राइस से करीबन 6% कम है.
और जैसा कि आपको पता होगा कि जब भी कोई कंपनी QIP या फिर OFS लॉन्च करती है तो उसमें जब डिस्काउंटेड वैल्यूएशन पर लॉन्च किया जाता है तो कुछ दिनों बाद मार्केट प्राइस भी उसी वैल्यूएशन पर पहुंच जाता है.
इसीलिए कल के दिन यूनियन बैंक आफ इंडिया के शेयर पर बाजार का फोकस रहेगा और इसमें गिरावट होने की संभावना भी कल के दिन काफी ज्यादा है।
बड़ी रेटिंग एजेंसी ने इन तीन बैंकों को किया डाउनग्रेड
जैसा कि हम बात कर रहे हैं कि कल कौन से शेयर में गिरावट हो सकती है तो इसी कड़ी में आपको एक इंपॉर्टेंट खबर पता होना चाहिए जो कि कुछ इस प्रकार है कि–
Goldman Sachs ने इंडिया के तीन बैंकों (SBI, ICICI Bank, Yes Bank) की रेटिंग्स को डाउनग्रेड कर दिया है.
तो कल के दिन अगर बाजार थोड़ा बहुत bearish हुआ या फिर वोलेटाइल रहा तो इन बैंकों के शेयरों में गिरावट होने के काफी चांस है लेकिन ऐसा नहीं होगा कि बहुत ज्यादा crash हो जाएगा लेकिन हां थोड़ी बहुत कमजोरी अपकल जरूर देखने को मिल सकती है।
इसलिए कल सोमवार के दिन SBI, ICICI Bank और Yes Bank इन तीनों शेयर्स के ऊपर भी आपका focus होना चाहिए.
PayTM (One97 Communications)
दोस्तों शुक्रवार को पेटीएम के शेयर में 5% का अपर सर्किट देखा गया था और इतना गिरने के बाद last कुछ दिनों से पेटीएम का शेयर तेजी दिखा रहा है जो कि कल के दिन पलट दिखा सकता है
मतलब लास्ट कुछ दिनों से जो अपर सर्किट लग रहा था वह कल लोअर सर्किट में भी कन्वर्ट हो सकता है क्योंकि RBI की ओर से अभी कोई ऐसा प्रॉपर स्टेटमेंट नहीं आया है जिससे पेटीएम में रिटेल इन्वेस्टर्स का भरोसा मिल सके और इसीलिए कल के दिन पेटीएम का शेर भी बाजार की रडार पर जरूर रहेगा.
तो यह थे पांच ऐसे शेयर्स जिनमें कल गिरावट आने के चांसेस सबसे ज्यादा है.
ये भी पढ़ें–
- इस हफ्ते 26 फरवरी से 1 मार्च तक कैसा रहेगा शेयर बाजार?
- Best Share For Future: रेलवे शेयर्स से भी ज्यादा तेज यह एक शेयर भागेगा!
- भविष्य में बढ़ने वाले सेक्टर – (7 BEST) Future Sectors To Invest in India
- Best Midcap Stock For Long Term Investment
- Low Risk High Return Stock Portfolio: ये 6 शेयर खरीद कर भूल जाओ, भविष्य में अमीर बनने के लिए!
- 2024 में बढ़ने वाले 7 बेस्ट सेक्टर – Best Future Sectors to Invest Today