मल्टीबैगर शेयर: आज के इस पोस्ट में हम एक ऐसे शेयर के बारे में बात करेंगे जो आने वाले 10 सालों में 100 गुना (100X) रिटर्न देने की क्षमता रखता है।
ये शेयर जिस सेक्टर में काम करता है उसकी डिमांड कभी भी खत्म नहीं होगी बल्कि भविष्य में बढ़ने वाली है.
अगर आप लंबी अवधि (Long Term) के लिए मल्टीबैगर शेयर खरीदना चाहते हैं जो आपके निवेश पर 100 गुना रिटर्न दे सकता है तो आपको इससे बेहतर शेयर नहीं मिलेगा.
आइए इस मल्टीबैगर शेयर के बारे में विस्तार से जानते हैं―
कोई भी स्टॉक मल्टीबैगर शेयर कब बनता है?
Best Growth Multibagger Share For Long Term Investment―
जिस सेक्टर के शेयर मल्टीबैगर बनते हैं उनमें ज्यादातर देखा गया है कि कुछ बदलाव जरूर होते हैं और जिस सेक्टर में यह शेयर काम करता है उसमें भी अभी 2022 में एक बहुत बड़ा value migration हो रहा है.
और जब भी किसी सेक्टर में वैल्यू माइग्रेशन होता है तो बहुत चांसेस होते हैं कि शेयर मार्केट में उन्हीं सेक्टर से बड़े मल्टीबैगर शेयर निकलते हैं.
Value Migration क्या होता है?
Value Migration शब्द वैल्यू और माइग्रेशन दो शब्दों से मिलकर बना हुआ है।
वैल्यू का मतलब तो आप जानते ही हैं और माइग्रेशन का मतलब होता है एक जगह से दूसरी जगह शिफ्ट करना या ट्रांसफर करना.
अगर इसकी परिभाषा देखें तो―
हर 10 से 15 सालों में कुछ नए डेवलपमेंट आते हैं, कुछ नई टेक्नोलॉजी आ जाती हैं या फिर इंडस्ट्री में कुछ नई जरूरतें आ जाती हैं जिसकी वजह से पूरी इंडस्ट्री में बहुत सारे बदलाव आते हैं।
या फिर नई इंडस्ट्री ही create हो जाती है।
उदाहरण के लिए―
10 साल पहले अमेरिकन मार्केट में भी कुछ ऐसा ही हुआ था तब वहां पर भी एक बहुत बड़ा वैल्यू माइग्रेशन हुआ था।
यह वैल्यू माइग्रेशन ट्रेडिशनल ऑटो मेकर्स से इलेक्ट्रिक व्हीकल पर शिफ्ट हो गया था। क्योंकि 10 सालों पहले कोई भी इलेक्ट्रिक व्हीकल की बात नहीं करता था जबकि आज हर कोई इलेक्ट्रिक व्हीकल वाली कंपनियों में इन्वेस्ट करना चाहता है।
यूएस मार्केट के इस वैल्यू माइग्रेशन का सबसे बड़ा उदाहरण है― Tesla कंपनी,
- आपको बता दें कि Tesla ना तो नंबर वन सेलिंग कार है और ना ही नंबर वन मैन्युफैक्चर है और यहां तक कि ना तो फैसला की कारों को सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है।
लेकिन इसके बावजूद भी टेस्ला का मार्केट कैप ऑटोमोबाइल सेक्टर की टॉप 10 कंपनियों के मार्केट कैप के बराबर है।
और इसी तरह से अभी इंडिया में भी एक सेक्टर में बहुत बड़ा वैल्यू माइग्रेशन हो रहा है जिसकी वजह से अगले कुछ मल्टीबैगर शेयर इसी सेक्टर से निकल कर आ सकते हैं।
जिस सेक्टर की हम बात कर रहे हैं वह है― इंडिया का Tech sector
तो इस वैल्यू माइग्रेशन की वजह से Tech sector के अंदर भी अलग-अलग कैटेगरी के नए-नए सेक्टर निकल कर आ रहे हैं जैसे;
- Edtech
- Fintech
- Wealth tech
- Insuretech
- B2B (Business to Business)
- B2C (Business to Consumer)
- P2P (Peer to Peer)
- Buy Now Pay Later
- Neo Bank etc.
यह सभी सेक्टर इंडिया की Tech सेक्टर की अलग-अलग कैटेगरी में क्रिएट हो रहे हैं. ऊपर दिए गए सभी सेक्टर की कंपनियां में ग्रोथ के चांसेस बहुत ज्यादा है जिसके कई कारण हैं जैसे―
- इंडिया में इंटरनेट पेनिट्रेशन बहुत तेजी से बढ़ रहा है।
- हर साल इंटरनेट की स्पीड और कवरेज तेजी से बेहतर हो रहा है।
आप जानते होंगे कि जितनी भी tech companies हैं वो ज्यादातर इंटरनेट पर आधारित एप्लीकेशंस ही बनाती हैं और इन कंपनियों का पूरा बिजनेस इंटरनेट से ही जुड़ा हुआ रहता है।
Tech कंपनियों के शेयर मल्टीबैगर क्यों बन सकते हैं?
इसके कई कारण हैं जैसे―
टेक्नोलॉजी कंपनियों में फंडिंग के लिए इन्वेस्टर्स और कैपिटल आसानी से मिल जाती है जिससे जो नए tech स्टार्टअप इंडिया में शुरू होते हैं उन्हें प्रॉफिटेबल बनने के लिए काफी टाइम मिल जाता है.
Tech सेक्टर की कंपनियां से लगभग हर सेक्टर की कंपनियों के क्लाइंट जुड़े रहते हैं जैसे―
- Automobile
- Finance
- Insurance
- Delivery
- Education आदि।
इन सभी सेक्टर को चलाने के लिए कहीं न कहीं टेक्नोलॉजी की जरूरत पड़ती है क्योंकि टेक्नोलॉजी के बहुत सारे फायदे हैं जिसके कारण यह सभी कंपनियां Tech companies की मदद लेती हैं जैसे―
- आप जानते होंगे कि टेक्नोलॉजी की मदद से आप कस्टमर को अपना प्रोडक्ट या सर्विस जल्दी डिलीवर कर सकते हैं.
- इंटरनेट के आने से कस्टमर तक अपनी सर्विस पहुंचाने के लिए कंपनियों को कम खर्चा करना पड़ता है।
- इंटरनेट के द्वारा कंपनियां अपने कस्टमर्स को जल्दी और सुरक्षित तरीके से प्रोडक्ट पहुंचा पाती हैं।
हर एक सेक्टर में इन्हीं जरूरतों को पूरा करने के लिए tech कंपनियों की जरूरत पड़ती है क्योंकि टेक कंपनियां किसी भी कंपनी का नक्शा पूरी तरह से बदलने की क्षमता रखती हैं।
इसका सबसे अच्छा उदाहरण है― Food Delivery Apps (Zomato, Swiggy)
इन apps की वजह से रेस्टोरेंट्स बिजनेस का पूरा नक्शा ही बदल गया.
जहां पहले किसी भी रेस्टोरेंट का कितना sales होगा यह उस रेस्टोरेंट्स के size निर्भर करता था जैसे उसमें कितने लोगों के बैठने के लिए जगह हैं इत्यादि जबकि अब इसकी जरूरत नहीं है।
अब रेस्टोरेंट के मालिक उसमें एक भी टेबल लगाए बिना हजारों कस्टमर को अपना खाना पैक करके पहुंचा सकते हैं यह सच में रेस्टोरेंट बिजनेस में एक क्रांतिकारी इनोवेशन था।
केवल रेस्टोरेंट बिजनेस ही नहीं बल्कि आप किसी भी सेक्टर में देख लीजिए यह जो Tech companies होती हैं वह उस सेक्टर को पूरी तरह से बदलने का दम रखती हैं।
और अभी हो टेक इंडस्ट्री में वैल्यू माइग्रेशन हो रहा है वह बहुत बड़े निवेश के मौके आपके लिए खोल रहा है
क्योंकि अगर आप 2023 तक की बात करें तो सिर्फ Fintech सेक्टर से 17 यूनिकॉर्न कंपनियां आ चुकी हैं (यूनिकॉर्न का मतलब होता है वह कंपनियां जो 1 बिलीयन डॉलर का वैल्यूएशन टच कर लेती हैं यूनिकॉर्न कंपनी बन जाती है।)
2016 के बाद से ही घर के कोने कोने में जिओ का इंटरनेट पहुंच गया था और तब से इंटरनेट इंडस्ट्री में बहुत सारे डेवलपमेंट हो चुके हैं और अभी बहुत सारे होने बाकी है।
तो जितने भी मल्टीबैगर शेयर बनेंगे उनमें से काफी सारे टेक्नोलॉजी सेक्टर या फिर इंटरनेट सेक्टर की कंपनियां ही होंगी।
इसलिए इस सेक्टर में लंबे समय के लिए इन्वेस्ट करना अभी एक बहुत अच्छा मौका हो सकता है।
आप मल्टीबैगर शेयर में निवेश कैसे कर सकते हैं?
जिस शेयर कि आज हम बात करने वाले हैं उसका नाम है― Infoedge (India) Ltd. ( यह स्टॉक मार्केट में लिस्टेड एक बहुत ही मजबूत कंपनी है)
आपको इस कंपनी के शेयर में क्यों निवेश करना चाहिए और यह शेयर क्यों मल्टीबैगर बन सकता है
आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं―
आपने इन वेबसाइट का नाम तो जरूर सुना होगा जैसे;
- 99acres.com
- Naukri.com
- Jeevansathi.com
- Shiksha.com
यह सभी Infoedge (India) Ltd. के ही parts हैं।
Infoedge कंपनी बहुत सारे strong brands की मालिक है क्योंकि इसका काम ही है इंटरनेट और टेक्नोलॉजी बिजनेस में इन्वेस्ट करना।
इस कंपनी का online recruitment बिजनेस में 90%, online real estate में 40% और online matrimonial business में 30% market share है।
- यह कंपनी पहले खुद एक सक्सेसफुल startup रह चुका है।
- मिलियंस आफ डॉलर्स fund raise कर चुका है
- फिर यह एक Small size कंपनी बनी।
- और फिर धीरे-धीरे Mid size कंपनी बनी
- और आज यह एक Large size कंपनी बन चुकी है।
क्योंकि यह कंपनी खुद एक सक्सेसफुल स्टार्टअप रह चुकी है इसीलिए इसे पता है की किसी भी स्टार्टअप में निवेश करते वक्त कौन-कौन सी चीजें मायने रखती हैं क्या चीजें स्टार्टअप को सक्सेसफुल बनाती हैं।
और इसीलिए यह कंपनी जिन कंपनियों में इन्वेस्ट करती है उसके सक्सेसफुल होने के चांसेस भी बहुत ज्यादा होते हैं और हो सकता है कि वह मल्टीबैगर रिटर्न दे दे जिसका सीधा फायदा Infoedge के निवेशकों को मिलेगा।
नीचे दी गई सभी सेक्टर की कंपनियों में infoedge ने निवेश किया हुआ है―
- Food delivery
- Insurance
- Robotics
- Drones Technology
- Education
- Healthcare
- Telecom
- Analytics
- Retail
- Distribution
- Finance
इन सबके अलावा भी लगभग हर सेक्टर में इस कंपनी ने निवेश किया हुआ है जिसमें Naukri.com और 99acres.com सबसे पॉपुलर हैं.
Infoedge लगातार ऐसी ही growth कंपनियों में इन्वेस्ट करते जा रहा है जिससे इनके निवेशकों को काफी फायदा होगा और आगे चलकर इसके मल्टीबैगर शेयर बनने के काफी चांसेस हैं.
Infoedge की कुछ recent investments नीचे दी गई हैं―
- अभी कुछ समय पहले ही इन्होंने Skylark drone टेक्नोलॉजी कंपनी में इन्वेस्ट किया था जो commercial applications में बहुत बड़े लेवल पर ड्रोन एप्लीकेशन बनाने पर काम कर रहा है।
- इसने Now Purchase में भी इन्वेस्ट किया है जोकि metal industries को procurement में मदद करती है।
- इसके अलावा infoedge ने Aisle नामक डेटिंग ऐप में भी निवेश किया है जोकि इंडियंस के लिए एक डेटिंग ऐप है और इसे 50 लाख से ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं।
infoedge के द्वारा की गई इन सभी इन्वेस्टमेंट से एक बात तो साफ है कि यह केवल उन सभी कंपनियों में इन्वेस्ट करती है जो एक लेवल पर पहुंच चुके हैं और वहां से अच्छे रिटर्न दे सकती हैं।
- और infoedge इस बात को प्रूफ भी कर चुका है जिसका सबसे बड़ा उदाहरण है― Zomato और Policy Bazar
जब infoedge ने इन कंपनियों में इन्वेस्ट किया था तब यह एक लेवल पर सक्सेसफुल थे लेकिन वहां से इसे काफी पोटेंशियल दिख रहा था और हुआ भी यही।
आज आप देख सकते हैं कि यह कंपनियां कितनी ज्यादा बड़ी और सक्सेसफुल हो चुकी हैं।
क्या यह मल्टीबैगर शेयर बन सकता है?
जी हां इस शेयर में मल्टीबैगर बनने की पूरी क्षमता है और काफी चांसेस हैं कि यह शेयर आने वाले समय में अपने निवेशकों को मालामाल कर सकता है।
मैं तो बस आपको इतना ही सलाह देना चाहता हूं कि एक बार इस कंपनी पर आपको खुद से रिसर्च हम जरूर करनी चाहिए क्योंकि इस कंपनी में बहुत ही ज्यादा पोटेंशियल है
मैंने इनकी बैलेंस शीट पढ़ी, इनकम स्टेटमेंट और कैश फ्लो स्टेटमेंट को भी ध्यान से समझा जिससे मुझे पता चला कि इसमें काफी पोटेंशियल है और यह कंपनी भविष्य में शानदार मल्टीबैगर रिटर्न दे सकती है।
इसके बहुत सारे कारण मैंने आपको ऊपर इस पोस्ट में बताएं हैं तो अगर आप भी इस कंपनी में इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो उससे पहले इस बार थोड़ा सा खुद से रिसर्च जरूर कर लें।
अगर आपका इस पोस्ट से संबंधित कोई सवाल है तो आप मुझसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं और अगर आपको जानकारी उपयोगी लगी हो तो हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं।
इसके अलावा अगर आपने इस कंपनी में निवेश किया हुआ है तो भी आप अपना अनुभव हमारे साथ साझा कर सकते हैं.
आपका कीमती समय देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद🙏
ये भी पढ़ें―
- सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले शेयर (जो 2025 में शानदार रिटर्न देंगे)
- क्या आपको 1 रुपये से कम कीमत वाले शेयर खरीदना चाहिए?
- शेयर मार्केट में सबसे सस्ते शेयर कौन से हैं?