स्मॉल कैप कंपनी को मिला 93 करोड रुपए का ऑर्डर
आज हम जिस स्टॉक के बारे में बात कर रहे हैं, उसका नाम Shakti Pumps (India) Ltd है। यह एक स्मॉल कैप कंपनी है, जिसका मार्केट कैप 2,352 करोड़ है। शक्ति पंप्स के शेयर में आज काफी अच्छी तेजी देखने को मिली है।
दरअसल इस तेजी के पीछे की वजह कंपनी को मिला एक प्रोजेक्ट है। यह प्रोजेक्ट MEDA (महाराष्ट्र एनर्जी डिपार्टमेंट एजेंसी) से सोलर पंप्स की सप्लाई के लिए मिला है। जिसका कुल बजट 93 करोड़ रुपये है।
इस ऑर्डर को 120 दिन में पूरा किया जाना है। जिसमे कंस्ट्रक्शन, ट्रांसपोर्ट, सप्लाई, इंस्टॉलेशन, टेस्टिंग और कमीशनिंग शामिल हैं।
शेयर का परफॉर्मेंस
Shakti Pumps (India) Ltd के शेयर का परफॉर्मेंस काफी तगड़ा रहा है। इसने लॉन्ग टर्म निवेशकों के साथ-साथ शार्ट टर्म को भी काफी अच्छा पैसा बना कर दिया है।
- शक्ति पंप्स के शेयर ने पिछले 6 महीने में 49% की तेजी दिखाई है। जबकि पिछले 1 साल में इस स्टॉक ने निवेशकों का पैसा 2 गुना तक बढ़ा दिया है।
- यानी अगर किसी ने 1 साल पहले इस मल्टीबैगर रिटर्न देने वाले स्टॉक में निवेश किया होता तो आज उसके शेयर की वैल्यू 3 लाख रुपए से भी ज्यादा होती।
- इस खबर के बाद 15 मार्च को शुरुआती कारोबार में शक्ति पंप्स (इंडिया) के शेयरों पर 5% का अपर सर्किट लगा।
- शेयर की कीमत 1281.55 रुपये तक पहुंच गई।
- यह 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 1,599.50 रुपये से करीब 20% नीचे और 52-सप्ताह के निचले स्तर 388.70 रुपये से 229% ऊपर है।
शक्ति पंप कंपनी की जानकारी
यह कंपनी पंप इंडस्ट्री की जानी-मानी कंपनी में से एक हैं।इसकी स्थापना 1982 में की गई थी। शक्ति पम्प्स के नाम से पहचान बनाने वाली यह कंपनी एनर्जी एफिशिएंट स्टेनलेस स्टील समरसिबल पंप और मोटर बनाने का काम करती है। इस कंपनी द्वारा बनाए जाने वाले सोलर पंप सोलर एनर्जी में काम आते है।
अतिरिक्त जानकारी:
- पीएम-कुसुम योजना: यह योजना भारत सरकार द्वारा किसानों को सौर ऊर्जा आधारित जल पंपिंग सिस्टम लगाने के लिए शुरू की गई है।
- एसपीडब्ल्यूपीएस: सौर फोटोवोल्टिक जल पंपिंग सिस्टम, जो सौर ऊर्जा का उपयोग करके पानी पंप करते हैं।
नोट: यह जानकारी केवल एजुकेशन परपस से लिखी गई है। हमारा काम आप तक सही जानकारी पहुंचना है। किसी भी प्रकार का निवेश करने से पहले अपने पर्सनल एडवाइजर से सलाह जरूर लें। खबरों को पढ़कर या सुनकर किसी भी तरह का निर्णय न लें नहीं तो भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता हैं।
ये भी पढ़ें–
- Best Share For Future: रेलवे शेयर्स से भी ज्यादा तेज यह एक शेयर भागेगा!
- भविष्य में बढ़ने वाले सेक्टर – (7 BEST) Future Sectors To Invest in India
- Best Midcap Stock For Long Term Investment
- Low Risk High Return Stock Portfolio: ये 6 शेयर खरीद कर भूल जाओ, भविष्य में अमीर बनने के लिए!
- 2024 में बढ़ने वाले 7 बेस्ट सेक्टर – Best Future Sectors to Invest Today
- ये हैं ड्रोन सेक्टर के 5 बेस्ट शेयर – Top 5 Best Drone Stocks in India
- 15 Top Stocks जो FII और DII खरीद रहे हैं, आगे चलकर ये सभी शेयर बन सकते हैं रॉकेट