जानिए Upstox पर फ्री में डिमैट अकाउंट कैसे खोले, अपस्टॉक्स पर डिमैट अकाउंट खोलने के लिए क्या करना पड़ता है? क्या upstox app पर डीमेट खाता खोलना सुरक्षित है?
Upstox par free demat account kaise banaye in hindi: अपस्टॉक्स (Upstox) इंडिया का सबसे ज्यादा भरोसेमंद डिस्काउंट ब्रोकर है यह तो आप सभी लोग जानते हैं क्योंकि upstox को रतन टाटा ने fund किया हुआ है। तो अगर डिमैट अकाउंट खोलने की बात आती है तो Upstox (जो कि एक डिस्काउंट ब्रोकर है) का नाम सबसे पहले आता है क्योंकि अपस्टॉक्स पर आप फ्री में अपना डिमैट अकाउंट खोल सकते हैं।
आज मैं आपको step by step बताऊंगा की Upstox पर फ्री में डिमैट अकाउंट कैसे खोलें? और Upstox में डीमैट खाता खोलने के लिए क्या करना पड़ता है?
तो अगर आप भी अपस्टॉक्स पर फ्री में अपना डिमैट अकाउंट खोलना चाहते हैं तो इस पोस्ट में बताए गए सभी steps को ध्यान से follow करना।
मैं वादा करता हूं इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप आसानी से अपस्टॉक्स पर फ्री में अपना डिमैट अकाउंट खोल पाएंगे।
चलिए सभी स्टेप्स को एक-एक करके जान लेते हैं–
अपस्टॉक्स पर फ्री में डीमैट अकाउंट कैसे खोलें? (Upstox par account kaise banaye in hindi)
- सबसे पहले आपको इस लिंक पर क्लिक करके प्ले स्टोर से upstox ऐप को डाउनलोड और इंस्टॉल करना है।
- अब Upstox ऐप को open कीजिए। ऐप को ओपन करते ही आपको सबसे पहले मोबाइल नंबर डालने के लिए बोला जाएगा ( याद रखिए यहां पर आपको वही मोबाइल नंबर डालना है जो आपके आधार कार्ड और बैंक अकाउंट से लिंक है)
- अगले पेज पर आपको ओटीपी डालने के लिए बोला जाएगा तो यहां पर आपको 6 digit का OTP डालना है जो आपके मोबाइल नंबर पर भेजा गया है. OTP डालने के बाद ‘Continue‘ पर क्लिक कर दें।
- अब आपको अगले पेज पर 6 अंकों का New PIN डालने को बोला जाएगा. (यहां पर आप अपने मन से 6 अंको का कोई सा भी नंबर डाल सकते हैं जो आपको बाद के लिए याद रखना होगा) 6 अंकों का पिन डालने के बाद ‘Continue’ पर क्लिक कीजिए।
- अगले पेज पर आपको उसी PIN को कंफर्म करने के लिए बोला जाएगा तो यहां पर आपको दोबारा वही 6 अंकों का PIN एंटर करना है और ‘Continue‘ बटन पर क्लिक करना है।
- अगले पेज पर आपको ‘Continue with Google’ पर क्लिक करके अपनी Email ID सेलेक्ट करना है।
- अगले पेज पर आपको ‘Open a Demat account‘ पर क्लिक करना है.
- अब आपसे आपकी कुछ डिटेल्स भरने को बोला जाएगा. तो यहां पर आपको अपना First Name और Last Name डालना है ( याद रखिए अपना नाम और सरनेम बिल्कुल वही डालें जो आपके आधार कार्ड और बैंक अकाउंट में डला है जिससे बाद में आपको कोई दिक्कत ना आये) First Name और Last Name डालने के बाद ‘Continue‘ बटन पर क्लिक कर दें।
- अब अगले पेज पर आपको अपना ‘PAN card Number’ और वही ‘Date of Birth‘ डालना है जो पैन कार्ड पर डली है। फिर ‘Continue’ पर क्लिक कर दें।
- अब आपको Father name डालना है जो आपके PAN card पर डला है। फिर Continue पर क्लिक कर दें।
- अगले पेज पर आपको कुछ चीजें सिलेक्ट करना है जैसे– पहला है ‘Your trading experience‘ जिसमें आप less then 1 year सिलेक्ट कर सकते हैं. दूसरा है ‘Your Annual Income’ जब मैं आपको अपनी वार्षिक आय select करना है और तीसरा है ‘Your occupation‘ इसमें आपको अपना काम select करना है। फिर Continue बटन पर क्लिक कर दें।
- अगले पेज पर अपना ‘Gender’ और ‘Marital status’ डालने के बाद ‘Continue’ पर क्लिक कर दें।
- अगले पेज पर आपको तीन ऑप्शन दिखेंगे, आपको तीनों ऑप्शन पर tick ✅ करके Continue बटन पर क्लिक करना है।
- अब आपको अपने वही Signature अपलोड करना है जो आपने पैन कार्ड या बैंक एकाउंट में किये हुए है। आप चाहे तो सिगनेचर अपलोड करने के बजाय ‘Sign Digitally‘ पर क्लिक करके यहीं स्क्रीन पर अपने सिग्नेचर draw कर सकते हैं। फिर Continue बटन पर क्लिक कर दें आपके सिग्नेचर अपलोड हो जाएंगे।
- अगले पेज पर आपको ‘Share with DigiLocker‘ पर क्लिक करना है।
- अब आपको अपना आधार कार्ड नंबर और कैप्चा कोड डालकर ‘Next’ बटन पर क्लिक करना है।
- अब आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर एक OTP जाएगा जिसे यहां डालकर आपको Continue पर क्लिक करना है।
- अब आपको ‘Allow‘ बटन पर क्लिक करना है।
फिर अगले पेज पर Continue बटन पर क्लिक कर दें। - अब आपको अपनी सेल्फी अपलोड करनी हैं। ‘Take a photo’ पर क्लिक कर दें आपका कैमरा ओपन हो जाएगा और आपके द्वारा सेल्फी लेते ही आपकी सेल्फी ऑटोमेटिक अपलोड हो जाएगी।
- अगले पेज पर आपको अपनी बैंक अकाउंट डीटेल्स (Bank account no., IFSC code, Full name, bank account type) भरकर ‘Continue‘ पर क्लिक करना है।
- अगले पेज पर आपको फ्यूचर एंड ऑप्शन ट्रेडिंग enable करने के लिए इनकम प्रूफ अपलोड करने के लिए बोला जाएगा अगर आप अभी अपलोड करना नहीं चाहते हैं तो ‘Upload later‘ पर क्लिक करके Continue बटन पर क्लिक कर दें।
- अपने पेज पर आपको Nominee डिटेल्स भरने के लिए बोला जाएगा आप चाहे तो Add later पर क्लिक कर सकते हैं.
- अब Sign Application पर क्लिक करें.
- फिर ‘ESIGN NOW‘ बटन पर क्लिक करें.
- अब दोनों box tick ✅ करके ‘Proceed to Esign’ पर क्लिक कर दें। फिर नीचे दिए गए Sign Now बटन पर क्लिक करें.
- अगले पेज पर आपको ऊपर एक छोटा सा बॉक्स दिखेगा जिस पर आपको tick ✅ करना है और अपना आधार कार्ड नंबर डालकर Send OTP पर क्लिक करना है।
- अब आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा जिसे यहां पर डालकर आपको ‘Verify OTP’ पर क्लिक करना है.
- ओटीपी वेरीफाई हो जाने के बाद आपका डिमैट अकाउंट successfully ओपन हो जाएगा.
अब आपको 24 घंटे इंतजार करना है ( कभी-कभी 3 दिन भी लग जाते हैं लेकिन अक्सर 24 घंटे के अंदर हो जाता है) 24 घंटे बाद आपके ईमेल आईडी पर एक मेल आएगा जिसमें आपका यूजर आईडी और पासवर्ड होगा जिसकी मदद से आप upstox app में login कर पाएंगे और फिर आप किसी भी शेयर को खरीद बेच सकते हैं या ट्रेडिंग कर सकते हैं।
RELATED: Upstox customer care number, email id and WhatsApp number
Upstox पर जब आप ट्रेडिंग और इन्वेस्टमेंट करेंगे तो आपको कुछ छोटे-मोटे चार्जेस देने होंगे (जैसे; SEBI charge, STT, ETT, Stamp duty, GST and hidden charges) जिनके बारे में हमने नीचे दी गई पोस्ट में विस्तार से बताया है–
- Also Read–Upstox Demat Account Charges in Hindi
अपस्टॉक्स खाता खोलने के लिए कितना शुल्क लेता है?
अपस्टॉक्स पर अकाउंट खोलने के लिए आपको कोई चार्ज या शुल्क नहीं देना पड़ता है लेकिन जब आप खाता खोल लेते हैं तो आपको ट्रेडिंग करने के लिए कुछ छोटे-मोटे ब्रोकरेज चार्जेस देने पड़ते हैं.
Upstox में डीमैट खाता खोलने में कितना समय लगता है?
एक बार जब आप अपस्टॉक्स पर खाता खोलने के लिए इस पोस्ट में दिए गए सभी स्टेप्स पूरे कर लेते हैं तो 24 घंटे से लेकर 3 दिन का समय लगता है. उसके बाद आपकी upstox login details आपकी मेल पर भेज दी जाती है.
क्या upstox खाता अभी फ्री है?
जी हां अभी 2022 में अपस्टॉक्स पर अकाउंट खोलना बिल्कुल फ्री है.
अपस्टॉक्स में कितना चार्ज होता है?
अपस्टॉक्स पर आपको इंद्राणी या डिलीवरी में शेयर खरीदने पर ₹20 ब्रोकरेज चार्जेस देने पड़ते हैं और इसी तरह शेयर को बेचने पर भी ₹20 ब्रोकरेज शुल्क देना पड़ता है।
ये भी पढ़ें,
- शेयर मार्केट कैसे सीखे? (Step by step)
- शेयर मार्केट में पैसा कैसे लगाएं?
- शेयर बाजार में पैसा कब लगाना चाहिए?
- शेयर कब खरीदना और बेचना चाहिए?
- कौन से शेयर में निवेश करें?
- भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2022
आशा करता हूं आपको इस पोस्ट (Upstox par free demat account kaise banaye) में बताए गए सभी steps समझ आ गए होंगे। अगर आपका कोई सवाल है तो नीचे कमेंट बॉक्स में पहुंच सकते हैं और अगर आपको यह पोस्ट (upstox पर फ्री में डिमैट अकाउंट कैसे खोलें) पसंद आई हो तो सोशल मीडिया पर अन्य लोगों के साथ भी जरूर शेयर कीजिए।