जानिए सेंसेक्स में पैसा कैसे लगाएं? Sensex mein invest kaise kare, Share market me BSE Sensex kaise kharide, How to invest money in sensex in hindi
दोस्तों अगर आप शेयर बाजार में इंटरेस्ट रखते हैं तो आपने सेंसेक्स और निफ्टी के बारे में जरूर सुना होगा. यह दोनों share market index हैं जो रोजाना शेयर बाजार का हाल-चाल बताती हैं.
- मान लो अगर आज सेंसेक्स कुछ पॉइंट ऊपर चढ़ा है तो इसका मतलब है कि शेयर मार्केट में लिस्टेड कंपनियों के शेयर ने अच्छा परफॉर्म किया,
- और इसी के विपरीत अगर sensex गिरता है तो इसका मतलब है कि कंपनियों ने बुरा परफॉर्म किया.
अब यह तो बेसिक जानकारी थी जो सबको पता होनी ही चाहिए लेकिन जिन लोगों को नहीं पता कि ‘सेंसेक्स क्या होता है‘ उन्हें शॉर्ट में बता दूं कि–
‘Sensex’ बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर लिस्टेड टॉप 30 कंपनियों का इंडेक्स है जबकि ‘Nifty’ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्टेड टॉप 50 कंपनियों का इंडेक्स है.
Sensex की शुरुआत 1 अप्रैल 1979 को हुयी थी। उस समय इसकी base value 100 रखी गई थी जोकि बढ़ते–बढ़ते आज 64000 पॉइंट से भी ऊपर पहुंंच चुका है.
और यह ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है 😎
इससे एक बात तो साफ है कि भविष्य में इंडियन शेयर मार्केट की ग्रोथ के साथ-साथ Sensex भी बढ़ता रहेगा.
लेकिन बहुत सारे नए लोगों के मन में अक्सर सवाल होते हैं कि आखिर हम सेंसेक्स में अपना पैसा कैसे निवेश कर सकते हैं, सेंसेक्स में ट्रेडिंग कैसे कर सकते हैं या फिर सेंसेक्स के शेयर कैसे खरीद सकते हैं ताकि इसकी ग्रोथ से हमें भी फायदा मिल सके.
तो आज मैं आपको बताऊंगा कि सेंसेक्स में पैसा इन्वेस्ट करने के क्या तरीके हैं और इसके लिए आपको कौन-कौन से steps फॉलो करना होगा?
तो चलिए जान लेते हैं–
सेंसेक्स में निवेश करने के तरीके
सेंसेक्स में पैसा इन्वेस्ट करने के कुछ आसान तरीकों के बारे में नीचे step by step बताया गया है, जिसमें सबसे पहला स्टेप है–
1. सेंसेक्स में निवेश करने के लिए डीमैट खाता खोलें
सेंसेक्स में निवेश करने के लिए सबसे पहले आपको किसी ब्रोकर के पास अपना डिमैट अकाउंट खोलना होगा. आजकल upstox, zerodha, Angelone और groww जैसे पॉपुलर trading apps हैं जिन पर आप ऑनलाइन अपना डिमैट अकाउंट खोल सकते हैं।
अगर मैं अपनी बात करूं तो मैंने upstox पर अपना डिमैट अकाउंट खोला है क्योंकि इसमें खाता खोलना बिल्कुल फ्री है और यह इंडिया का सबसे भरोसेमंद broking app है जिसमें खुद टाटा ग्रुप के मालिक रतन टाटा ने इन्वेस्ट किया है.
तो अगर आपने अभी तक अपना demat account नहीं खोला है तो सबसे पहले आप Upstox पर अपना फ्री डिमैट अकाउंट खोल लीजिए क्योंकि उसके बाद ही आप सेंसेक्स या फिर निफ्टी में invest कर सकेंगे.
दूसरा स्टेप है–
2. डीमैट खाते में बैंक अकाउंट से पैसा ट्रांसफर करें
जब एक बार आपका डिमैट अकाउंट खुल जाए तो आपको अपने बैंक खाते को डीमैट खाते से लिंक करना होगा.
Upstox app के अंदर प्रोफाइल सेक्शन में जाकर आपको ‘Link bank account’ का ऑप्शन दिखेगा वहां से आप अपना बैंक खाता जोड़ सकते हैं.
- लेकिन याद रखिए आप उसी व्यक्ति का बैंक अकाउंट लिंक कर सकते हैं जिसके नाम से आपने demat account खोला है।
इसके बाद आपको अपने बैंक अकाउंट से डिमैट अकाउंट में कुछ पैसा ट्रांसफर करना है और यही पैसा (amount) आप सेंसेक्स में invest करेंगे।
3. Sensex का ETF खरीदें
आपको बता दें कि सेंसेक्स कोई शेयर नहीं है बल्कि यह Nifty 50 की तरह एक इंडेक्स है जिसमे BSE यानी बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज की टॉप 30 कंपनियां शामिल हैं।
- मतलब अगर आप सेंसेक्स को खरीदते हैं तो इसका मतलब है कि आपका पैसा शेयर मार्केट की Top 30 कंपनियों में इन्वेस्ट किया गया है।
इसमें इन्वेस्ट करने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप Sensex का ETF खरीद लें.
- जी हां, यह सेंसेक्स में निवेश करने का बेस्ट तरीका है. ETF का मतलब है ‘Exchange Traded Fund‘ ये mutual fund की तरह होते हैं और आप ईटीएफ को डायरेक्ट शेयर की तरह खरीद सकते हैं।
जिस तरह निफ्टी का ETF ‘Niftybees’ है उसी तरह Sensex का ETF ‘SBI Sensex ETF‘ है।
तो सेंसेक्स में पैसा लगाने के लिए आपको अपनी ब्रोकर ऐप के अंदर जाकर ‘SBI Sensex ETF’ लिखकर सर्च करना है.
सर्च करते ही आपको ‘SBISENSEX A‘ दिख जाएगा, उस पर आपको क्लिक करना है.
अगले पेज पर आप Buy बटन पर क्लिक करके Sensex ETF को buy कर सकते हैं.
तो यह सेंसेक्स में निवेश करने का सबसे आसान तरीका है. 👍👍
आपको बता दें कि जैसे-जैसे शेयर मार्केट में सेंसेक्स की वैल्यू बढ़ती रहेगी वैसे-वैसे इस ETF का price भी बढ़ता 📈 जाएगा.
2013 में इस ETF की कीमत लगभग 180 रुपये के करीब थी जोकि बढ़ते- बढ़ते आज 700 रुपये से भी ज्यादा हो चुकी है
और यह ETF सेंसेक्स की ग्रोथ के साथ लगातार बढ़ रहा है।
4. ट्रेडिंग के लिए फ्यूचर एंड ऑप्शंस सेगमेंट एक्टिवेट करें
अब तक आपने ‘सेंसेक्स में इन्वेस्ट कैसे करें’ यह तो सीख लिया लेकिन कुछ लोग हैं जो daily trading करते हैं. उन लोगों को बता दूं कि अगर आप सेंसेक्स में ट्रेड करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले अपने डीमैट अकाउंट में जाकर ‘F&O सेक्शन’ एक्टिवेट करना होगा.
F&O सेक्शन एक्टिवेट होने में लगभग 24 से 48 घंटे का समय लगता है, इसके बाद आप सेंसेक्स में ट्रेड करना शुरू कर सकते हैं।
5. सेंसेक्स के कॉल और पुट ऑप्शंस में ट्रेड करें
जो लोग ऑप्शन ट्रेडिंग करते हैं यानी कि रोजाना call और put को buy और sell करके profit कमाते हैं वो लोग Sensex के Call और Put को भी आसानी से खरीद और बेच सकते हैं।
इसकी प्रक्रिया ठीक उसी तरह है जिस तरह आप Nifty या बैंकनिफ्टी में ट्रेडिंग करते हैं।
Sensex Investment in Hindi – FAQ’s
मैं सेंसेक्स कैसे खरीद सकता हूं?
आप किसी भी डीमैट या ट्रेडिंग ऐप में जाकर ‘SBI Sensex ETF‘ सर्च करके सेंसेक्स का ईटीएफ खरीद सकते हैं इसे आप बिल्कुल उसी तरह खरीद सकते हैं जिस तरह आप किसी कंपनी के शेयर को खरीदते हैं।
क्या हम सेंसेक्स में ट्रेडिंग कर सकते हैं?
जी हां आप अपने डिमैट अकाउंट में जाकर F&O सेगमेंट को एक्टिवेट करके सेंसेक्स के फ्यूचर एंड ऑप्शंस में ट्रेडिंग कर सकते हैं.
सेंसेक्स का लोट साइज कितना होता है?
सेंसेक्स का लोट साइज पहले 15 हुआ करते था लेकिन अब इसे घटाकर 10 कर दिया गया है.
सेंसेक्स के ऑप्शन की एक्सपायरी कब होती है?
सेंसेक्स के ऑप्शन की वीकली एक्सपायरी शुक्रवार (Friday) के दिन होती है।
Sensex kaise buy kare– ‘Conclusion’
इस पोस्ट में आपने सीखा कि सेंसेक्स में निवेश कैसे करें, इसमें ट्रेडिंग कैसे की जाती है और इसके लिए आपको कौन-कौन से स्टेप्स फॉलो करने पड़ते हैं.
अगर आप शेयर मार्केट में beginner हैं तो मुझे पूरी उम्मीद है कि यह जानकारी आपके लिए उपयोगी रही होगी.
अन्य पोस्ट पढ़ें–
- शेयर मार्केट में पैसे कैसे लगाएं?
- शेयर कैसे खरीदे और बेचें?
- निफ्टी में इन्वेस्ट कैसे करें?
- बैंकनिफ्टी में ट्रेडिंग कैसे करें?
- ऑनलाइन ट्रेडिंग कैसे करें?
- शेयर मार्केट की शुरुआत कैसे करें?
- शेयर मार्केट कैसे सीखें?
🔥 Whatsapp Group | 👉 यहां क्लिक करें |
🔥 Telegram Group | 👉 यहां क्लिक करें |