अगर आप भी घर बैठे सिर्फ अपने मोबाइल या लैपटॉप की मदद से फ्री में ऑनलाइन शेयर मार्केट सीखना चाहते हैं तो यह पोस्ट आपके लिए है. क्योंकि आज मैं आपको बताऊंगा कि ऑनलाइन शेयर बाजार सीखने के लिए क्या करना पड़ता है और कितने दिन में आप पूरा A-Z स्टॉक मार्केट सीख सकते हैं।
ऑनलाइन शेयर मार्केट कैसे सीखें?
वैसे तो शेयर बाजार को ऑनलाइन सीखने के कई तरीके हैं जैसे; इंटरनेट पर मौजूद शेयर मार्केट से रिलेटेड ब्लॉग्स पढ़ना, यूट्यूब वीडियो देखना, सफल निवेशकों को सोशल मीडिया पर फॉलो करना और इसके अलावा ऑनलाइन कोर्स करके भी आप शेयर मार्केट को घर बैठे बेसिक टू एडवांस सीख सकते हैं।
देखा जाए तो ये सभी तरीके तो हमें पता है लेकिन आज मैं आपको एक 7-day चेकलिस्ट देने वाला हूं जिसको फॉलो करके आप बड़ी आसानी से सिर्फ 7 दिन के अंदर शेयर मार्केट में निवेश या फिर ट्रेड करने से लेकर मल्टीबैगर शेयर चुनने तक सब कुछ सीख सकते हैं।
Day 1: शेयर मार्केट के basic कॉन्सेप्ट सीखें
शेयर बाजार सीखने का सबसे पहला कदम है; सभी बेसिक कॉन्सेप्ट्स को क्लियर करना. मतलब अगर आप इस फील्ड में बिल्कुल ही नए हैं तो आपको पहले नीचे दी गई चीजों के बारे में सीखना चाहिए जैसे–
- शेयर मार्केट कैसे काम करता है?
- स्टॉक एक्सचेंज क्या है और कोई भी कंपनी स्टॉक एक्सचेंज पर कैसे लिस्ट होती है?
- IPO क्या है और कोई भी कंपनी अपना आईपीओ क्यों लाती है?
- प्राइमरी और सेकेंडरी मार्केट क्या होता है?
- बुल और बियर क्या हैं?
- शेयर मार्केट में पैसे कैसे लगाते हैं?
- कंपनियों के शेयर की कीमत ऊपर नीचे कैसी होती है?
- निफ्टी और सेंसेक्स क्या हैं और इनमें क्या अंतर है?
- शेयर खरीदने से पहले क्या देखना चाहिए?
- शेयर कब खरीदना और बेचना चाहिए?
- शेयर की इंट्रिसिक वैल्यू क्या होती है,
- ऑपरेटर कौन होते हैं ये शेयर को कैसे ऊपर नीचे करते रहते है?
तो पहले दिन ऊपर दिए गए सवालों के जवाब अच्छे से पता कर ले और जितना ज्यादा हो सके ऊपर दी गई बेसिक चीजों के बारे में सीखने की कोशिश करें.
चलिए अब जानते हैं कि ऑनलाइन शेयर मार्केट सीखने के लिए दूसरे दिन आपको क्या करना है–
Day 2: ट्रेडिंग और इन्वेस्टमेंट में से एक चुनें
यह स्टेप बहुत इंपॉर्टेंट है. क्योंकि अब आपको तय करना है कि आप शेयर बाजार में इन्वेस्टमेंट करेंगे या फिर ट्रेडिंग.
देखिए इन्वेस्टिंग एक long term गेम है मतलब अगर आप शेयर बाजार से लंबी अवधि में कंपाउंडिंग के जरिए बड़ी वेल्थ क्रिएट करना चाहते हैं तो आपको लॉन्ग टर्म इन्वेस्टिंग पर फोकस करना चाहिए।
लेकिन अगर आप शॉर्ट टर्म में शेयर बाजार से पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको ट्रेडिंग करना होगा.
इन दोनों ही प्रकार से लोग शेयर मार्केट में पैसा कमाते हैं चाहे वह सफल इन्वेस्टर– warren बुफेट हों या राकेश झुनझुनवाला, में लोन इन्वेस्टिंग करके ही अपने वेल्थ बनाई है।
या फिर George Soros जो दुनिया के महानतम ट्रेडर्स में से एक हैं और उन्होंने अपनी और अरबों डॉलर्स की ट्रेड करके बनाई है।
Day 3: किसी एक ट्रेडिंग स्टाइल को फॉलो करें
दोस्तों शेयर बाजार में कई प्रकार से पैसा कमाया जाता है किसी काम में रिस्क कम है तो किसी में बहुत ज्यादा. लेकिन जिसमें जितना risk है उसमें रिवॉर्ड भी उतना ही ज्यादा है।
उदाहरण के लिए– अगर आप लॉन्ग टर्म इन्वेस्टिंग करते हैं तो आपके अंदर पेशेंस होना बहुत जरूरी है. इसमें आप Nifty 50 वाली बड़ी लार्ज कैप कंपनियों (जैसे– रिलायंस, TCS, HUL आदि) के शेयर में पैसा इन्वेस्ट करके लॉन्ग टर्म में बढ़िया कंपाउंडेड रिटर्न कमा सकते हैं जो किसी भी अन्य इन्वेस्टमेंट जैसे; FD, गोल्ड, म्युचुअल फंड आदि से कई गुना ज्यादा होंगे.
लेकिन अगर आप कम समय में थोड़ा रिस्क लेकर अपने इन्वेस्टमेंट पर अच्छा रिटर्न कमाना चाहते हैं तो आपको ट्रेडिंग करनी चाहिए जो की 4 प्रकार की होती है–
Swing Trading: अगर आप बहुत ज्यादा रिस्क नहीं लेना चाहते तो आप स्विंग ट्रेडिंग से शुरुआत कर सकते हैं जिसमें आप कुछ दिनों से लेकर कुछ हफ्तों में शेयर को कम दाम में खरीद कर अधिक दाम में बेचकर प्रॉफिट कमा सकते हैं।
Intraday Trading:
अगर आप एक ही दिन के अंदर शेयर खरीद कर और बेचकर पैसा कमाना चाहते हैं तो आपके लिए इंट्राडे ट्रेडिंग बेस्ट है। नीचे लिंक पर क्लिक करके इसके बारे में अधिक पढ़ें–
- इंट्राडे ट्रेडिंग की पूरी जानकारी विस्तार से
- इंट्राडे ट्रेडिंग कैसे सीखें?
- इंट्राडे ट्रेडिंग से रोजाना 1000 Rs कैसे कमायें?
- इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए स्टॉक कैसे चुनें?
Option Trading: अगर आपके पास पैसा बहुत कम है लेकिन अगर आप थोड़ी बहुत रिस्क लेने को तैयार हैं तो आपके लिए ऑप्शन ट्रेडिंग सबसे बढ़िया है क्योंकि इसमें आप कम अमाउंट लगाकर अधिक रिटर्न कमा सकते हैं हालांकि कुछ लोग तो ऐसे काम समय में पैसा डबल करने का तरीका भी मानते हैं लेकिन ध्यान रखिए इसमें रिस्क भी उतना ही ज्यादा है।
इसके बारे में अधिक पढ़ने के लिए नीचे लिंक दिए गए हैं–
- ऑप्शन ट्रेडिंग की A-Z पूरी जानकारी
- ऑप्शन ट्रेडिंग कैसे सीखे (step by step)
- ऑप्शन ग्रीक्स क्या होते हैं?
- ऑप्शन चेन को कैसे समझे?
Scalping Trading: यह ट्रेडिंग उन लोगों के लिए है जो एक या दो मिनट में अपने पैसे को डबल ट्रिपल या उससे भी ज्यादा करना चाहते हैं। लेकिन ध्यान रखिए इसमें आपका पैसा डूबने के चांसेस भी बहुत ज्यादा हैं हालांकि बहुत सारी स्ट्रैटेजिस हैं जिससे आप अपने लॉस को कम कर सकते हैं। इसलिए आपको यह ट्रेनिंग अपने रिस्क पर ही करनी चाहिए।
चलिए अब जानते हैं कि ऑनलाइन शेयर मार्केट सीखने के लिए आपको चौथे दिन क्या करना है–
Day 4: फंडामेंटल और टेक्निकल एनालिसिस सीखें
चाहे आप शेयर मार्केट में इन्वेस्टिंग करें या फिर ट्रेडिंग आपको बेसिक रिसर्च करना तो आना ही चाहिए.
खास तौर पर अगर आप एक इन्वेस्टर बनना चाहते हैं तो आपको फंडामेंटल एनालिसिस सीखना चाहिए और अगर आप एक ट्रेडर बनना चाहते हैं तो आपको टेक्निकल एनालिसिस सीखना चाहिए.
फंडामेंटल एनालिसिस के अंदर आप सीखते हैं कि–
- किसी कंपनी का बिजनेस मॉडल क्या है मतलब कंपनी पैसे कैसे कमाती है,
- कंपनी पर कितना कर्ज है और क्या वह उस debt को चुकाने में सक्षम है,
- कंपनी के भविष्य के प्लान क्या है,
- कंपनी के प्रमोटर्स यानी मैनेजमेंट ईमानदार है या नहीं,
- सेल्स और प्रॉफिट ग्रोथ चेक करना पड़ता है,
- स्टॉक के फंडामेंटल जैसे– P/E रेश्यो, ईपीएस, डिविडेंड आदि चेक करना पड़ता है,
- उस कंपनी के फाइनेंशियल जैसे– बैलेंस शीट, प्रॉफिट और लॉस स्टेटमेंट और कैश फ्लो स्टेटमेंट आदि देखना पड़ता है,
टेक्निकल एनालिसिस के अंदर आप सीखते हैं कि–
- सपोर्ट और रेजिस्टेंस क्या हैं,
- स्टॉप लॉस क्या है और कैसे लगाते हैं,
- कैंडलस्टिक क्या है और कितने प्रकार की होती हैं,
- 35 शक्तिशाली कैंडलस्टिक पेटर्न की जानकारी
- स्टॉक का चार्ट कैसे देखें और समझे,
- चार्ट पेटर्न कितने प्रकार के होते हैं,
- टेक्निकल इंडिकेटर्स कितने प्रकार के होते हैं,
- शेयर का वॉल्यूम क्या होता है,
- चार्ट पर ट्रेंडलाइन कैसे लगाते हैं आदि,
चौथे दिन आपके ऊपर दिए गए सभी टॉपिक के बारे में विस्तार से पढ़ना है और सीखना है. आप जिस भी टॉपिक के बारे में सीखना चाहते हैं उसके लिंक पर long press करके अपने ब्राउज़र के नए tab में ओपन करके पढ़ सकते हैं।
ऐसा करने से आपकी यह पोस्ट भी बंद नहीं होगी और आप अगली पोस्ट पढ़ना भी जारी रख सकते हैं ऐसे ही करके आपको एक-एक करके ऊपर दिए गए सभी टॉपिक को लिंक पर क्लिक करके पढ़ते जाना है और आपका कोई भी सवाल हो तो उसी पोस्ट में नीचे कमेंट पोस्ट में पूछ सकते हैं. मैं वादा करता हूं आपको ऐसा करने से बहुत कुछ सीखने को मिलेगा।
चलिए अब जानते हैं कि पांचवें दिन आपको क्या सीखना है–
Day 5: ऑनलाइन शेयर खरीदना और बेचना सीखे
दोस्तों ऑनलाइन शेयर मार्केट सीखने का यह सबसे प्रैक्टिकल स्टेप है क्योंकि इसमें आप शेयर को buy और sell करना सीखेंगे.
वैसे तो शेयर को खरीदना और बेचना बहुत आसान है क्योंकि इसके लिए आपको बस zerodha या upstox जैसे ब्रोकर के पास अपना डिमैट अकाउंट खोलना पड़ता है फिर आप अपनी ब्रोकिंग app में शेयर का नाम सर्च करके उसे बड़ी आसानी से खरीद और बेच सकते हैं लेकिन मुश्किल है तो एक अच्छा स्टॉक ढूंढना जो आपको प्रॉफिट कमा कर दे सके.
शेयर बाजार में शुरुआती लोग अक्सर ऐसी गलतियां करते हैं जैसे–
- शेयर का प्राइस बढ़ता हुआ देखकर खरीद लेते हैं,
- बिना फंडामेंटल और टेक्निकल रिसर्च किये किसी भी शेयर में पैसे लगा देना,
- कम कीमत वाले पेनी स्टॉक्स यानी सस्ते शेयर में पैसे लगाना,
- सिर्फ दूसरों के कहने पर किसी भी ऐसी वेसी कंपनी के शेयर खरीद लेना,
- अपर सर्किट और लोअर सर्किट में स्टॉक को खरीदना,
तो आपको ऐसी गलतियां करने से बचना है केवल तभी आप स्टॉक मार्केट में टिक पाएंगे.
तो 5 वें दिन आपको इन सभी टॉपिक को देखना है–
- फ्री में डीमैट अकाउंट कैसे खोलें (स्टेप बाय स्टेप)
- शेयर कैसे खरीदे और बेचे,
- शेयर मार्केट में शुरुआत कैसे करें,
चलिए अब बढ़ते हैं day 6 की ओर–
Day 6: अपनी ट्रेडिंग साइकोलॉजी को समझें
जब आप शेयर मार्केट में इन्वेस्टिंग या फिर ट्रेडिंग करेंगे तो आपको प्रॉफिट ओर लॉस दोनों होंगे. लेकिन जिसने अपने लॉस को कंट्रोल करके प्रॉफिट को बढ़ाना सीख लिया वही शेयर बाजार में सफल होता है.
अक्सर नए लोग जब मार्केट में ट्रेडिंग करते हैं तो उन्हें नुकसान इसलिए होता है क्योंकि वह–
- Loss रिकवर करने के चक्कर में ओवरट्रेडिंग करने लगते हैं,
- स्टॉप लॉस नहीं लगाते हैं,
- स्टॉक का एंट्री और एग्जिट प्राइस पहले से तय नहीं करते हैं,
- कम वॉल्यूम वाले शेयर यानी इलिक्विड स्टॉक्स में ट्रेड करने लगते हैं,
- मार्केट के ट्रेंड के विपरीत trade करते हैं,
यह सभी चीजें आपकी ट्रेडिंग साइकोलॉजी को कभी भी ठीक से काम नहीं करने देती. इसके बजाय आपको अपना एक ट्रेडिंग प्लान बनाना चाहिए और उसी के अनुसार ट्रेड करना चाहिए.
― ट्रेडिंग साइकोलॉजी के बारे में विस्तार से पढ़ें
Day 7: अधिक से अधिक प्रैक्टिस करें
यह ऑनलाइन शेयर मार्केट सीखने का आखिरी दिन है जिसमें आपको छोटे-छोटे ट्रेड लेकर प्रेक्टिस करना है. लेकिन ध्यान रहे आपको हर बार स्टॉपलॉस जरूर लगाना है क्योंकि इससे आप अपने नुकसान को लिमिट कर देते हैं और आपका कैपिटल बचा रहता है।
अगर आप एक इंट्राडे ट्रेडर हैं तो यह डिसाइड कर लीजिए कि आपको दिन में कितने बार ट्रेड करना है. मान लीजिए अगर आप 10 ट्रेड लेते हैं तो आपको उसमें अपना रिस्क रिवॉर्ड रेश्यो यानी रिस्क मैनेजमेंट फॉलो करना है।
शुरुआत में अगर आप 10 में से 7 बार भी प्रॉफिट कमाते हैं तो धीरे-धीरे आप एक प्रॉफिटेबल ट्रेडर बनने की जर्नी पर आगे बढ़ने लगेंगे.
मुझे पता है कि शुरुआत में आपको अधिकतर trades में loss ही होगा लेकिन क्योंकि आपने स्टॉप लॉस लगाया है और आप discipline के साथ ट्रेडिंग करते हैं तो प्रैक्टिस करते-करते एक दिन आप भी सफल ट्रेडर जरूर बन जाएंगे।
Online शेयर मार्केट सीखने के लिए बेस्ट कोर्स
वैसे तो आजकल बाजार में शेयर मार्केट सीखने के लिए काफी सारे ऑनलाइन कोर्स उपलब्ध हैं लेकिन यहां पर मैं आपको इंडिया के ‘बेस्ट शेयर मार्केट कोर्स‘ के बारे में बतानेे वाला हूं जिसके द्वारा आप share market को step by step learn कर सकते हैं। अगर आप शेयर मार्केट कोर्स खरीदने में interested हैं तो आपको एक बार इस कोर्स को जरूर लेना चाहिए।
मैं आपको बताना चाहता हूं कि इस कोर्स में आपको beginner से advance level तक शेयर मार्केट को वीडियोस और PDF के माध्यम से बहुत ही सरल तरीके से प्रैक्टिकल उदाहरण के साथ समझाया गया है। आज तक जितने भी लोगों ने यह कोर्स लिया है सबने इसकी तारीफ ही की है।
तो अगर आप भी शेयर मार्केट को शुरू से अंत तक सीखना चाहते हैं और शेयर मार्केट में इन्वेस्टिंग और ट्रेडिंग के द्वारा अमीर बनना चाहते हैं एक बार आपको यह शेयर मार्केट कोर्स जरूर खरीदना चाहिए.
जानिए इस कोर्स में आपको क्या-क्या सीखने को मिलेगा– Share Market Full Course in Hindi
नीचे दी गई इमेज पर क्लिक करके आप इस ‘बेस्ट शेयर मार्केट कोर्स’ को डायरेक्ट खरीद सकते हैं–
मैं आशा करता हूं अब आप समझ गए होंगे कि ऑनलाइन शेयर मार्केट सीखने के लिए आपको क्या करना पड़ेगा. अगर आपका इस आर्टिकल से जुड़ा हुआ कोई भी सवाल है तो नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं।
क्या मैं खुद से ऑनलाइन शेयर मार्केट सीख सकता हूं?
जी हां, आप खुद इंटरनेट से ब्लॉग्स पढ़कर, वीडियोस देखकर और ऑनलाइन कोर्स करके शेयर मार्केट सीख सकते हैं।
क्या बिना कहीं जाए घर बैठे शेयर बाजार सीखा जा सकता है?
हां, शेयर मार्केट सीखने के लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है. हालांकि शेयर बाजार सिखाने के लिए काफी ऑफलाइन इंस्टीट्यूशन भी है लेकिन उनकी फीस बहुत ज्यादा होती है. इसलिए आप फ्री में हमारी वेबसाइट से स्टॉक मार्केट सीख सकते हैं।
मैं स्टॉक्स के बारे में कैसे सीख सकता हूं?
स्टॉक के बारे में सीखने के लिए आपको फाइनेंस से रिलेटेड न्यूज ब्लॉग्स पढ़ने होगें जिन पर रोजाना अलग-अलग कंपनियों के शेयर्स की खबरें आती रहती हैं जैसे; कौन सी कंपनी बोनस या डिविडेंड देने वाली है, किस कंपनी में बड़े इन्वेस्टर्स (जैसे; FIIs या DIIs) ने इन्वेस्ट किया है या फिर कौन सी कंपनी आईपीओ लाने वाली है ऐसी खबर पढ़कर आप स्टॉक्स के बारे में बहुत कुछ सीख सकते हैं।
ये भी पढ़ें–
🔥 Whatsapp Group | 👉 यहां क्लिक करें |
🔥 Telegram Group | 👉 यहां क्लिक करें |